47,092 new cases of Kovid-19 in the country, 509 more deaths

तीसरी लहर के संकेत, 47,092 नए केस, 509 और लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के 47,092 नए मामले, 509 और लोगों की मौत 47,092 new cases of Kovid-19 in the country, 509 more deaths

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 1:19 am IST

Third wave of covid 19
नई दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47,092 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,57,937 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से 509 और लोगों की मौत हो गई तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,89,583 हो गई है।

पढ़ें- बिग बॉस विनर रहे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,529 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,89,583 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है।

पढ़ें- दिल्ली अकेले बच्चों के साथ आना नहीं है सुरक्षित, ममता बनर्जी की बहू रुजिरा का बयान

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 11,402 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।

पढ़ें- 7th Pay Commission:सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में जुड़कर आएगा 15,120 रुपए भत्ता

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत है। पिछले 69 दिनों से संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। देश में अब तक कुल 3,20,28,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

पढ़ें- रेल यात्री दें ध्यान.. आ गया नया नियम! ट्रेन टिकट कैंसिल किए बिना बदल सकते हैं यात्रा की तिथि

मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 81.09 लाख खुराक दी गई। देश में अब तक टीकों की कुल 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

 

 

 
Flowers