उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 449 नये मामले सामने आये | 449 new cases of corona virus infection reported in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 449 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 449 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 30, 2020/1:41 pm IST

देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण 449 नए मामले सामने आये जबकि इस महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 449 नये मामले सामने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,616 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 157 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 108, पिथौरागढ़ में 38 और हरिद्वार में 38 मामले सामने आये।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को नौ और मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1504 मरीज जान गंवा चुके हैं।

इसके अनुसार प्रदेश में 724 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 82,967 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4963 हैं।

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1182 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

भाषा दीप्ति देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)