राजस्थान में 44 नए मामले और मिले, 2008 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा | 44 more new cases in Rajasthan, 2008 positive patients reached

राजस्थान में 44 नए मामले और मिले, 2008 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

राजस्थान में 44 नए मामले और मिले, 2008 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: April 24, 2020 10:30 am IST

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को 44 नए और मामले सामने आए हैं। तीन मौतें भी हुई हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2008 हो गई है। अब तक यहां कुल 31 मौतें हुई हैं। 

 

पढ़ें- ‘दो गज दूरी’, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का संदेश गांव वालों ने दि…

बता दें आज सुबह कोरोना के 36 नए केस और मिले थे। इनमें (जयपुर से 13, कोटा से 18, झालावाड़ से 4 और भरतपुर से 1) हैं। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2008 हो गई। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- डॉ चंद्रकांत पांडव का दावा, बिल्लियों से संक्रमण का कोई खतरा नहीं, …

देश की बात करें तो कुल मरीजों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 1684 नए मरीज मिले हैं। वहीं 37 मौत भी दर्ज की गई है।

पढ़ें- WHO के साथ चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सोशल डिस्टे…

राहत की बात यह है कि अब तक 4749 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 718 मौत हो चुकी है।