422 cases of omicron have been reported in the country so far

देश में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रॉन के अब तक 422 मामले सामने आए, कोरोना के 6,987 नए केस

422 cases of omicron have been reported in the country so far देश में ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले सामने आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 26, 2021 12:11 pm IST

Total Omicron cases in india : नई दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- उदयपुर पैलेस में बढ़ाई गई सुरक्षा, देवव्रत सिंह ने मौत से पहले दूसरी पत्नी पर लगाए थे कई आरोप, अब थाने पहुंचा राजघराने का विवाद

आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।

पढ़ें- पालघर में भूकंप के झटके से सहमे लोग.. 3.9 मापी गई तीव्रता

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं। इस दौरान 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है।

पढ़ें- रिश्ते में भाई-बहन करने वाले थे शादी.. घरवालों ने उठाए सवाल तो दोनों ने लगा ली फांसी

पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 76,766 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 266 घटी है।

पढ़ें- सहायक अध्यापकों के 17 हजार पदों पर होंगी भर्तियां.. योगी सरकार ने रोजगार को लेकर उठाया बड़ा कदम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत है। यह पिछले 83 दिनों से दो प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी और यह पिछले 42 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है।

 

 
Flowers