नई दिल्ली । Train Me Baithne Se Pahle Jan le Ye Baat उत्तर भारत में ठंड लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज भी कोहरे का असर बना हुआ है।जिसके कारण एयरपोर्ट में आज भी यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है एयरपोर्ट पर 40 से ज्यादा घरेलू विमानों के टेकऑफ में देरी हुई है, वहीं 12 अलग-अलग शहरों से आने वाले 10 से ज्यादा विमानों की लैंडिंग में समस्या आई और इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ देरी से लैंड कराया गया।
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: उत्तर रेलवे pic.twitter.com/l43WSdzdp0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
5 hours ago