उत्तराखंड: Uttarkashi Tunnel update उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम अब उन लोगों के बीच पहुंचने के करीब है। कयास लगाया जा रहा है कि मजदूरों को किसी भी समय निकाला जा सकता है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है।
Uttarkashi Tunnel update रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में किसी तरह की कसर ना रह जाए उसके लिए हर संभव इंतजाम पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
एनडीआरएफ की टीम अब मजदूरों के बीच पहुंच चुकी है। सीएम पुष्कर और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी अब पहुंच चुके है। बता दें कि किसी भी समय औपचारिक तौर से रेस्क्यू किया जा सकता है।