LOC के पास घुसपैठ की तैयारी में 400 आतंकी.. आर्मी चीफ ने दी पाक की ना'पाक' चाल की जानकारी

LOC के पास घुसपैठ की तैयारी में 400 आतंकी.. आर्मी चीफ ने दी पाक की ना’पाक’ चाल की जानकारी

LOC के पास घुसपैठ की तैयारी में 400 आतंकी.. आर्मी चीफ ने दी पाक की ना'पाक' चाल की जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: January 14, 2022 1:32 pm IST

नई दिल्ली। सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भले ही संघर्ष विराम उल्लंघन में भारी कमी आई है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से प्रॉक्सी वॉर जारी है। पाकिस्तान के 350 से 400 आतंकी एलओसी के पास बॉर्डर लॉन्च पैड और आतंकी ट्रेनिंग कैंप में इकट्ठा हो रहे हैं।

पढ़ें- ‘जननांगों पर डाल रही थी असर’, कोरोना के इलाज की दवाओं से Molnupiravir को किया गया बाहर? ICMR ने चौथी बार नकारा

नरवणे ने कहा कि पिछले साल फरवरी में भारत और पाकिस्तान इस सहमति पर पहुंचे थे कि सीजफायर का उल्लंघन नहीं होगा। हालांकि, 2002 से ही यह सहमति थी लेकिन पाकिस्तान लगातार इसका उल्लंघन कर रहा था।

पढ़ें- हादसे के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, देखने वालों की कांप गई रूह.. 7 लोगों की मौत

पिछले साल फरवरी के बाद इसमें कमी आई है। उल्लंघन की अब तक दो ही घटनाएं हुई हैं। इससे कुछ हद तक स्थिति सामान्य होने की तरफ बढ़ी है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से प्रॉक्सी वॉर जारी है।

पढ़ें- रेशम की साड़ी.. माचिस की डिब्बी में हो जाती है पैक.. बुनकर की हो रही जमकर तारीफ

खतरा अभी टला नहीं, अलर्ट रहना होगा
सेना प्रमुख ने कहा कि संयुक्त इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, सीमा के दूसरी ओर लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंप पर 350 से 400 आतंकी जुटे हुए हैं। यह खतरा किसी भी तरह टला नहीं है। हमें अलर्ट रहना होगा। पश्चिमी मोर्चे पर खतरा अभी भी बहुत अधिक है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 9 पहुंची.. पटरी से उतर गए थे 12 डिब्बे

नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स में आतंकवादियों की बढ़ती संख्या और बार-बार घुसपैठ की कोशिशों से उनके नापाक मंसूबों का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा कि हालांकि हमने अपनी ओर से आतंकवाद के प्रति ‘जीरो-टॉलरेंस’ का संकल्प लिया है और इसके लिए किसी भी कीमत पर प्रतिबद्ध हैं।

 

 
Flowers