लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए 4 विधायक, कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका |

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए 4 विधायक, कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका

4 MLAs join BJP before Lok Sabha elections: राजधानी ईटानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवंडोंग और एनपीपी विधायक मुत्चू मिथि और गोकर बसर भाजपा में शामिल हो गए।

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 06:02 PM IST
,
Published Date: February 25, 2024 6:00 pm IST

4 MLAs join BJP before Lok Sabha elections: : नईदिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) में चार और विधायक शामिल हो गए हैं। इन विधायकों के शामिल होने से विधानसभा में भाजपा के संख्‍या बल में बढ़ोतरी हुई है। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दो कांग्रेस से और दो नेशनल पीपुल्स पार्टी से हैं।

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवंडोंग और एनपीपी विधायक मुत्चू मिथि और गोकर बसर भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान असम के मंत्री और अरुणाचल के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल भी मौजूद रहे।

read more: 8th Pay Commission Letest News : 8वें वेतन आयोग पर सामने आया बड़ा अपडेट, कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जल्द मिल सकती है खुशखबरी..

एरिंग वेस्‍ट पासीघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं वांगलिन लोवांगडोंग बोरदुरिया बोगापानी से विधायक हैं। मुच्चू मीठी और गोकर बसर क्रमश: रोइंग और बसर सीटों से विधायक हैं। 60 सदस्‍यीय विधानसभा में से अब 56 सीटों पर भाजपा का नियंत्रण है। 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 41 सीटें मिली थीं।

read more: किसान आंदोलन: पुलिस ने सिंघू और टीकरी सीमा पर यात्रियों की आवाजाही के लिए अवरोधक हटाए

4 MLAs join BJP before Lok Sabha elections

 
Flowers