India News Today 04 March Live Update: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि मामले की जांच कहा तक पहुंची? सीबीआई के वकील ने दलीलें देते हुए कहा कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया।
#WATCH | Arrested former Delhi Deputy CM Manish Sisodia brought to Rouse Avenue Court at the end of his 5-day CBI custody pic.twitter.com/EJQgFo0KIs
— ANI (@ANI) March 4, 2023
नई दिल्ली। पेगासस फ़ोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग़ में है। बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया?
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
7 hours ago