India News Today 04 March Live Update: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि मामले की जांच कहा तक पहुंची? सीबीआई के वकील ने दलीलें देते हुए कहा कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया।
#WATCH | Arrested former Delhi Deputy CM Manish Sisodia brought to Rouse Avenue Court at the end of his 5-day CBI custody pic.twitter.com/EJQgFo0KIs
— ANI (@ANI) March 4, 2023
नई दिल्ली। पेगासस फ़ोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग़ में है। बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया?
केरल के कोच्चि में ब्रह्मपुरम वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में गुरुवार को लगी आग अभी तक बुझी नहीं है। शनिवार को यहां भारतीय नौसेना ने मोर्चा संभाला। नौसेना ने अपने हवाई अग्निशमन का इस्तेमाल शुरू किया है।
रायपुर- विक्रम मंडावी के पत्र पर CM भूपेश बघेल ने कहा
IB, पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग हो रहा है
छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार को लिखेगी पत्र
दिल्ली वालों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई दिल्ली सरकार इस गर्मी में फ्री बिजली को लेकर झटका देने वाली है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, 3 किलो वाट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी खत्म हो सकती है।
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने सदन में की घोषणा
केंद्र गरीबों का सर्वे नहीं करेगी तो हम कराएंगे
छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी गरीबों का सर्वे: CM
1 अप्रैल से 30 जून तक होगा सर्वे: CM
सर्वे के बाद गरीबों को दिलाएंगे आवास: CM
हम BJP की तरह घड़ियाली आंसू नहीं बहाते
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
हमनें संविधान अनुरूप आरक्षण का निर्णय लिया
BJP आरक्षण पर राजनीति कर रही हैं
हमनें राज्यपाल के सवालों का जवाब भी दिया
इसी विषय को लेकर हम कोर्ट भी गए
IB के लोग कांग्रेस नेताओं को डरा रहे हैं
छग में BJP की दाल गलने वाली नहीं है
रायपुर- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान
कवर्धा घटना पर ताम्रध्वज साहू ने कहा
कवर्धा में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं है
स्थिति कंट्रोल करने SP, पुलिसकर्मी चोटिल हुए
वहां एक पक्ष राजनीतिक, एक पक्ष सामाजिक है
कवर्धा में प्रशासन मुस्तैद है: गृहमंत्री
रायपुर- सदन में हंगामे के बीच CM भूपेश बघेल ने कहा
BJP नेता राजभवन के प्रवक्ता बने हुए थे: CM
अनुसूची 9 में शामिल की बात हुई तो विपक्ष भाग गए
रायपुर- राज्यपाल के अधिकारों पर सदन में तीखी बहस
सरकार राज्यपाल का अपमान की है: BJP विधायक
मैं राज्यपाल के अधिकारों की समीक्षा नहीं की: CM
CM के बयान से नाराज विपक्ष ने किया वॉकआउट
बिलासपुर- कई स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति
टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा में स्टॉपेज
हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में स्टॉपेज
सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टॉपेज
नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु स्टेशन में रहेगा स्टॉपेज
दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन
बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में स्टॉपेज
हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में मिला स्टॉपेज
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
विपक्ष ने अभिभाषण दौरान रोका-टोका की
राजभवन का दुरूपयोग किसने किया सब जानते है
भिलाई- अस्पताल और नर्सिंग होम पर कार्रवाई
हाईटेक हॉस्पिटल, सिन्हा नर्सिंग होम, सुपेला नर्सिंग होम पर कार्रवाई
भिलाई-दुर्ग के अस्पतालों की पड़ताल में पहुंचे थे SDM
नर्सिंग होम एक्ट के तहत SDM ने की कार्रवाई
रायपुर- 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा
परीक्षा को लेकर जल्द जारी होगी समय सारणी
22 मार्च से 4 अप्रैल के बीच करनी होगी परीक्षा
10 अप्रैल तक घोषित करने होंगे परिणाम
DEO ने सभी प्राचार्यों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश: विदेशी पर्यटकों ने वृंदावन में फूलों की होली खेली।
#WATCH उत्तर प्रदेश: विदेशी पर्यटकों ने वृंदावन में फूलों की होली खेली।#Holi2023 pic.twitter.com/sXTUyEQACf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और क्रोएशिया के विदेश मंत्री ग्रलिक रेडमैन ने मुलाकात की। दोनों के बीच रक्षा सहयोग से जुड़े एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और क्रोएशिया के विदेश मंत्री ग्रलिक रेडमैन ने मुलाकात की। दोनों के बीच रक्षा सहयोग से जुड़े एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। pic.twitter.com/kEt7AqnC8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
भिलाई। अस्पताल और नर्सिंग होम पर कार्रवाई
हाईटेक हॉस्पिटल, सिन्हा नर्सिंग होम, सुपेला नर्सिंग होम पर कार्रवाई
भिलाई-दुर्ग के अस्पतालों की पड़ताल में पहुंचे थे SDM
नर्सिंग होम एक्ट के तहत SDM ने की कार्रवाई
गुना। मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया का बयान
मंत्री TS सिंहदेव को BJP में आने का दिया आमंत्रण
कांग्रेस में लायक लोगों की कदर नहीं: सिसोदिया
TS सिंहदेव ने RSS की तारीफ की थी: सिसोदिया
तारीफ कांग्रेस को नागवार गुजरी: सिसोदिया
महेंद्र सिंह सिसोदिया के रिश्तेदार हैं TS सिंहदेव
कवर्धा । हरमो में पुलिस पर हमला करने का मामला
हमला करने वाले 60 आरोपियों को भेजा गया जेल
गोंगपा जिलाध्यक्ष जे लिंगा समेत सभी के खिलाफ कारवाई
145 संदेहियों से पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपियों से 60 मोबाईल,30 बाइक, 1 पिकअप वाहन जब्त
लोक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत मामला दर्ज
भोपाल। CM शिवराज पहुंचे स्टेट हैंगर
रीवा के मऊगंज से लौटे भोपाल स्टेट हैंगर
BJP कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर । कल आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
CM अरविंद केजरीवाल दोपहर 3 बजे रायपुर पहुंचेंगे
केजरीवाल के साथ CM भगवंत मान भी आएंगे
ग्वालियर- कुलपति बंगले के बाहर धरना
जीवाजी विवि की महिला क्रिकेट टीम का धरना
विवि प्रशासन की लापरवाही का लगाया आरोप
नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट को लेकर नाराज
टूर्नामेंट टीम भेजने की व्यवस्था न होने से नाराज
भुवनेश्वर में 10 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट
रायपुर । 6 मार्च को CM भूपेश बघेल करेंगे बजट पेश
सभी जिलों में कांग्रेसी सुनेंगे बजट भाषण
सभी जिला मुख्यालयों में लगेंगे LED स्क्रीन
कांग्रेसी सभी जिलों में बजट जश्न भी मनाएंगे
रायपुर । CM भूपेश बघेल का प्रोफाइल फोटो चेंज
ट्वीटर प्रोफाइल में लगा बजट 2023 की फोटो
DP में लिखा "छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट"
सागर । फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग की चपेट में आई
प्लांटेशन में लगी आग बुझाने पहुंची थी फायर ब्रिगेड
40 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगी थी आग
5 निकायों से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
61 हजार से अधिक पौधे जलकर हुए खाक
मालथौन वन परिक्षेत्र का मामला
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पुंछ में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एलओसी के पास एक घर से 7 किलोग्राम हेरोइन, 2 करोड़ नकद व हथियार बरामद किए गए हैं। एडीजीपी (जम्मू ज़ोन) मुकेश सिंह के मुताबिक, गुप्त सूचना पर रफी लाल नामक नशा तस्कर के घर छापेमारी की गई थी व उसे हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली : सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा, "हमें आत्मनिर्भर होने की ज़रूरत है, यह हमें (रूस-यूक्रेन युद्ध से) मिला सबसे बड़ा सबक है।" उन्होंने कहा, "हम अपने हथियारों की आपूर्ति के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। हमें यह देखना होगा कि भविष्य में हमें किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।"
दिल्ली : एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी उबर के ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पत्रकार ने गुरुवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले पत्रकार ने चालक की तस्वीर ट्वीट कर बताया था कि उसने महिला से बदसलूकी की थी।
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24-घंटों में कोविड-19 के 334 नए केस मिलने के बाद संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 2,686 हो गए हैं। गौरतलब है, देश में 97 दिनों बाद कोविड-19 के 300 से अधिक दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। देश में कोविड-19 से अब तक 5,30,775 मौतें हुई हैं ।
मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्ज़न का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि 'पठान' सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसको लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ट्वीट किया, "मेरे लिए गर्व का पल।"
पेरू : सरकार ने बताया है कि देश में करीब 3,500 सी लायन की हाल ही में एच5एन1 बर्ड फ्लू से मौत हुई है जो पहले की तुलना में पांच गुना अधिक है। डब्ल्यूएचओ ने पिछले दिनों कंबोडिया में 11-वर्षीय लड़की की मौत होने के बाद सभी देशों से एच5एन1 वायरस को गंभीरता से लेने और सतर्कता बढ़ाने को कहा था।
दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर ब्लॉग में लिखा है, "मेरी (भारत) यात्रा का मुख्य हाइलाइट शुक्रवार को प्रधानमंत्री...मोदी से मुलाकात थी।" उन्होंने लिखा कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह पीएम मोदी के संपर्क में थे और सुरक्षित, प्रभावी व सस्ती वैक्सीन्स बनाने को लेकर उन्होंने भारत की प्रशंसा की।
मुंबई : उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि 31 मार्च 2023 के बाद बिना एचयूआईडी हॉलमार्क वाला सोना या सोने के गहने बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। नए नियम के मुताबिक, अब 6 अंकों वाली अल्फा-न्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होगी। एचयूआईडी सोने के गहने पर अंकित वह यूनिक कोड होता है जिससे ग्राहक को उसके बारे में सारी जानकारी मिलती है।
मंदसौर : एमपी में पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को सोशल मीडिया पर लड़कियों की आईडी बनाकर वीडियो कॉल करते थे और बाद में न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपए ठगते थे। बकौल पुलिस, आरोपियों ने डेढ़ महीने में 28 खातों से 1.45 करोड़ ठगे थे।
मुंबई : महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करना आर्थिक रूप से संभव नहीं है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार का 58% पैसा सालाना आधार पर पहले से ही वेतन, मज़दूरी व पेंशन जैसे मदों में खर्च हो रहा है और यह खर्च अगले वित्त वर्ष तक 68% हो जाएगा।
मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की पहली पुण्यतिथि पर उनके साथ की एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के तौर पर बल्कि एक शानदार दोस्त के तौर पर भी मिस करता हूं।" वॉर्न का 52-वर्ष की उम्र में थाईलैंड में निधन हुआ था।
भोपाल- मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा
वीडी शर्मा ने सरकार का जताया आभार
BJP ने मऊगंज को जिला बनाने का ऐलान किया था
हम जो कहते हैं वह करते भी हैं: वीडी शर्मा
CM शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद
जबलपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का बयान
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोले जेपी अग्रवाल
ऐसे ही नहीं गिरी, अपनी गलतियों से कमजोर हुई कांग्रेस
लंबे वक्त सरकारें चलाते भी कांग्रेस ने की गलती
जमीनी मजबूत साथियों का छोड़ दिया गया साथ
गली में पार्टी का झंडा उठाने वालों का छूट गया हाथ
पार्टी और नेता नहीं समझ पाए कार्यकर्ताओं का दर्द
कार्यकर्ताओं के कंधों में चढ़कर बने सांसद-विधायक
कांग्रेस के नेता आगे बढ़ते रहे कार्यकर्ता पिछड़ते रहे
पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का दर्द समझें
चुनाव जीतने हारने से फर्क नहीं, पार्टी,कार्यकर्ता रहे जिंदा
BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसे गिरफ़्तार नहीं किया है, हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ़्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी कुछ नहीं मिला:दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, दावणगेरे
रायपुर- आदिवासी संस्कृति को लेकर दोनों के बीच बहस
कवासी लखमा से ज्यादा बस्तरिया हूं: बृजमोहन
बृजमोहन अग्रवाल झूठ बोल रहे हैं: लखमा
राज्य सरकार बस्तर की संस्कृति बर्बाद की: बृजमोहन
हमारी संस्कृति आपके समय बर्बाद हुई थी: लखमा
हंगामे के बीच बृजमोहन ने दी इस्तीफे की चुनौती
बिलासपुर
कोल डिपो में हादसा
हाईटेंशन लाइन के चपेट में आकर ड्राइवर की मौत
कोयला खाली करने के दौरान हाइवा में लगी आग
कोटा थाना क्षेत्र के लारीपारा का मामला
पुलिस ने शुरू की जांच
मऊगंज, मध्यप्रदेश का 53वां जिला
रीवा से अलग होकर बना जिला
3 तहसील मिलाकर बना जिला
भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर के मोहम्मद रफीक के घर से 2 करोड़ रुपए से अधिक की भारतीय और विदेशी मुद्रा सहित लगभग 7 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए हैं: भारतीय सेना
दंतेवाड़ा
पंचायत सचिव की मौत का मामला
रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी नाहर कंस्ट्रक्शन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
बचेली रोड में दो दिन पहले हुआ था हादसा
डायवर्सन में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई थी मौत
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
रायपुर
महिला सम्मान समारोह का आयोजन आज
आज राज्य स्तरीय महिला मड़ई का होगा समापन
महिला सम्मान समारोह के साथ महिला मड़ई का होगा समापन
शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 6 दिवसीय महिला मड़ई का आगाज
CM भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
थोड़ी देर में पहुंचे सीएम भूपेश
इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाए
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दे रहे रंगारंग प्रस्तुतियां
रायपुर
महिला सम्मान समारोह का आयोजन आज
आज राज्य स्तरीय महिला मड़ई का होगा समापन
महिला सम्मान समारोह के साथ महिला मड़ई का होगा समापन
शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 6 दिवसीय महिला मड़ई का आगाज
CM भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
थोड़ी देर में पहुंचे सीएम भूपेश
इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाए
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दे रहे रंगारंग प्रस्तुतियां
बिलासपुर
नारायणपुर धर्मान्तरण आंदोलन मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
5 आदिवासियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत
एसपी और टीआई पर हमले का है आरोप
2 जनवरी2023 को पुलिस और आदिवासियों के बीच हुई थी झड़प
50 से अधिक स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था FIR
जस्टिस एन. के व्यास के सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
BJP मजबूत पार्टी है,संगठन मजबूत है
BJP को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
सिंहदेव के बयान को रमन सिंह ने सही बताया
टीएस सिंहदेव स्पष्ट वक्ता है रमन सिंह
वो जो बोलते हैं वो सच्चाई पर आधारित रहता है
रायपुर
कवर्धा घटना पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा
प्रशासन को एकतरफा कार्रवाई के लिए मजबूर किया गया
पुलिस की भूमिका शंका के दायरे में है: रमन
जानकारी के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई
रायपुर
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा
चिटफंड निवेशकों को 32 करोड़ की राशि दी
इसके विज्ञापन में 99 करोड़ रू खर्च किए
शिवरतन के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
अपने समय के चिटफंड ऑफिस खोलने का विज्ञापन भी जोड़ रहे हैं?
रायपुर
बीजापुर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी का आरोप
IB के लोग कांग्रेस नेताओं को कर रहे हैं फोन
BJP के खिलाफ प्रचार न करने की दे रहे है धमकी
विधायक ने CM भूपेश बघेल को दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह को लिखूंगा पत्र- विक्रम मंडावी
रायपुर
CM अरविंद केजरीवाल कल रायपुर आएंगे
केजरीवाल के दौरे पर रमन सिंह ने कहा
दिल्ली में केजरीवाल के नेता जेल जा रहे हैं
छत्तीसगढ़ आकर कौन सा चमत्कार कर देंगे
भारत में जो भी तकनीक उपलब्ध है हम उसका उपयोग कर रहे हैं। हमने नौसेना के लिए तकनीक विकसित करने के लिए 75 चुनौतियां दी थी। उत्पादों के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए 1100 से अधिक स्टार्टअप और MSME ने प्रस्ताव दिए हैं: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार
जांजगीर। झोलाछाप महिला डॉक्टर गिरफ्तार। आरोपी महिला का नाम पार्वती चौहान। अवैध रूप से क्लिनिक कर रही थी संचालन। BMO ने सील किया गया था,क्लिनिक। BMO दर्ज कराई थी FIR। अकलतरा का मामला।
रीवा। सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचें मऊगंज। संबल योजना और अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक से करेगें वितरण।
राजिम। BJP छग प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे चम्पारण। रायपुर संभाग स्तरीय बैठक में हुए शामिल। श्री वल्लभ सत्संग भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओ का महत्पूर्ण दौरा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत, महामंत्री विजय शर्मा। रायपुर सम्भाग और प्रदेश के सभी बड़े भाजपा नेता मौजूद।
जबलपुर। कार्यकर्ता संवाद में बोले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल। ज़मीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से बिगड़ी कांग्रेस की हालत। गली में पार्टी का झंडा उठाने वालों से छूट गया था हाथ। चुनाव जीतने-हारने से फर्क नहीं पार्टी दिखे ज़िंदा।
रायपुर। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी। BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा। चिटफंड निवेशकों को 32 करोड़ की राशि दी। इसके विज्ञापन में 99 करोड़ रू खर्च किए। शिवरतन के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा। अपने समय के चिटफंड ऑफिस खोलने का विज्ञापन भी जोड़ रहे हैं?
बिलासपुर। बिलासपुर - इंदौर फ्लाइट सेवा पर ग्रहण। फ्लाइट का बुकिंग हुई बंद। 26 फरवरी से नहीं होगी फ्लाइट की बुकिंग। समर शेड्यूल में बिलासपुर - इंदौर विमान सेवा को नहीं किया गया शामिल। अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी बिलासपुर - इंदौर फ्लाइट।
आगर मालवा। अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी बाइक। बाइक सवार 3 की मौके पर मौत। हनुमान निपानिया के पास हुआ हादसा। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे बाइक सवार। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।
दिल्ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिल्ली दौरे पर। राज्यपाल ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
रायपुर। बीजापुर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी का आरोप। IB के लोग कांग्रेस नेताओं को कर रहे हैं फोन। BJP के खिलाफ प्रचार न करने की दे रहे है धमकी। विधायक ने CM भूपेश बघेल को दी जानकारी। गृह मंत्री अमित शाह को लिखूंगा पत्र- विक्रम मंडावी।
महाराष्ट्र: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान को वसई अदालत ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली। शीजान खान से कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा।
इंदौर। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे दो अज्ञात युवक। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा संग ली सेल्फी । ड्रेसिंग रूम में अज्ञात युवको के पहुंचने से मचा हड़कंप। मैच खत्म होने के बाद लगभग 4 बजे स्टेडियम में मौजूद थी टीम। उसी वक़्त ड्रेसिंग रूम पहुंचे कय्यूम और जावेद नामक दो युवक। पुलिस ने दोनों युवको को लिया हिरासत में। युवको और ड्रेसिंग रूम की हुई सघन सर्चिंग। दोनों युवको को एसीपी कोर्ट से जमानत पर रिहा किया।
भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने ट्ववीट कर पूछा CM शिवराज से सवाल। ट्ववीट कर कहा- धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं। कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की थी।आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है। दूसरी बात, राहुल जी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर। आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। शिवराज जी, आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।
श्योपुर। पति ने पत्नी की काटी नाक। खेत मे काम करते समय हुआ विवाद। धारदार हथियार से पत्नी की नाक काट दी। घायल महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकल के लिए भिजवाया। आगरा थाना क्षेत्र का मामला।
जबलपुर। भाजपा विधायक पुत्र द्वारा तलवार से केक काटने का मामला। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का बयान। मामले की होनी चाहिए जांच। देश का कानून सबके लिए बराबर।
दुर्ग। CM भूपेश बघेल पहुंचे दुर्ग। डॉ एम पी चन्द्राकर के अंत्येष्ठि कार्यक्रम में हुए शामिल। शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जा रहा है अंतिम संस्कार। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी मौजूद।
टीकमगढ़। पानी भरने के दौरान कुएं में गिरने से महिला की मौत। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एफएसएल टीम। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल। मायके वालों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस। टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान रीवा के मऊगंज के लिए रवाना। CMके साथ विस अध्यक्ष गिरीश गौतम,मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह भी रवाना। विशेष विमान से स्टेट हैंगर से खजुराहो के लिए रवाना। खजुराहो से जाएंगे रीवा के मऊगंज।
भोपाल। राहुल गांधी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का हमला। राहुल गांधी के फोन में नहीं उनके दिमाग में है पेगासस है। कांग्रेस डीएनए में घुस गया है पेगासस। मुझे शर्म आती हैं यह लोग विदेश की धरती पर जाकर। हमारे देश के खिलाफ बयान बाजी करते हैं। भारत विरोधी बातें करते हैं। कांग्रेस का नया एजेंडा है विदेशों में भारत को बदनाम करो। देश में कांग्रेस साफ होती जा रही है।
भिलाई। BSP के सेक्टर 9 केंटीन में हंगामा। सामान लेने के बाद 2 घण्टे तक मांगते रहे बिल। बीएसपी की अधिकृत यूनियन के लीडर भी पहुंचे। मरीजो के परिजनों ने की ज्यादा कीमत में सामान बेचने की शिकायत। रोजाना औसतन 2 हजार लोग आते है केंटीन में। अधिकृत सूची के अनुसार सामग्री नही मिलने की भी शिकायत।
इंदौर। नकली नोट तस्कर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा। आरोपियों ने पूछताछ में दी बड़ी जानकारी। पंजाब लुधियाना से हो रही है नकली नोट की सप्लाई। देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही है नकली नोट की सप्लाई। नकली नोट का सरगना सम्मी प्रधान का नाम आया सामने। नकली नोट का लुधियाना कनेक्शन आया सामने। 4 आरोपियों से 28 हजार के नकली नोट हुए जब्त। कनाडिया पुलिस ने दर्ज किया FIR। सम्मी प्रधान की तलाश में इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम लुधियाना हुई रवाना।
भोपाल। 7 मार्च को होगा पूर्व CM अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण। CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्रतिमा का अनावरण। BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज प्रतिमा के अनावरण का किया था ऐलान। CM शिवराज सिंह चौहान के द्वारा तारीख दिए जाने के बाद। नारायण त्रिपाठी नहीं करेंगे प्रतिमा का अनावरण।
जबलपुर। कांग्रेस के मप्र प्रभारी जेपी अग्रवाल का दौरा। पार्टी पदाधिकारियों के साथ जेपी अग्रवाल की बैठक। पदाधिकारियों से संवाद कर रहे जेपी अग्रवाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए परख रहे संगठन की तैयारी।
रायपुर। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा। मुख्यमंत्री संस्कृति के स्वयंभू संरक्षक हैं। चंदखुरी को रामवनगमन में शामिल किया। भगवान राम कभी चंदखुरी में नहीं आए।
जबलपुर। भाजपा विधायक के बेटे का कारनामा। विधायक के बेटे यश पाठक ने तलवार से काटा केक। तिलवारा के पास हाईवे की सड़क पर मना बर्थडे। विधायक पुत्र ने प्रशंसकों के साथ मनाया बर्थ डे। तलवार से केक काटने का वीडियो आया सामने। कटनी के विजयराघवगढ़ से BJP विधायक हैं संजय पाठक।
भोपाल। सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछा सवाल। सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ लगातार लाडली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज एक सवाल फिर दोहरा रहा हूं। हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को 1 हज़ार रुपये। उनके खाते में देना शुरू किया था। अपने सरकार आते ही उनका एक हज़ार रुपए। क्यों बंद कर दिया बहने सवाल पूछ रही है।
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान का बयान। इंदौर में ट्री एंबुलेंस शुरू हुई है। इंदौर को इस नवाचार के लिए बधाई।
रायपुर। BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कहा। छग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष UN ढेबर की आत्मा घुसी है। सरकार के रामायण मेला में पढ़ने वाले लोग नहीं थे। दिल्ली से रामायण पढ़ने के लिए बुलाया गया। बस्तर में बाहरी लोग शादी कर जमीन खरीद रहे है-- चंद्राकर। आदिवासियों के साथ यह षड्यंत्र हो रहा है-- चंद्राकर।
सिंगरौली। NTPC के नहर में मिला युवक का शव। रेस्क्यू कर निकला गया शव। 3 दिन पुराना है शव। विन्ध्यनगर थाना का मामला।
रायपुर। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू। BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कहा। राज्य सरकार मानसिक रूप से दिवालिया है। नरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए बजट नहीं है। हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे। 17 दिसंबर के बाद सभी को जेल भेजेंगे।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकरों के साथ समीक्षा बैठक की।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकरों के साथ समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/zItY0z6QaB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन की चपेट में आने से गायक बेनी दयाल घायल
Singer Benny Dayal 'bruised' after being struck by drone during live concert
Read @ANI Story | https://t.co/F97jaN58u3#BennyDayal #chennai #concert #bollywood pic.twitter.com/5nivJyLWJ8
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2023
एनजीटी ने यूपी पक्षी अभयारण्य के भीतर विश्वविद्यालय भवनों के अवैध निर्माण पर रोक लगा दी है
NGT stays illegal construction of university buildings within UP bird sanctuary
Read @ANI Story | https://t.co/nkqC7AO9WW#NGT #Construction #UP #BirdSanctuary pic.twitter.com/xAfwphSQZt
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2023
दिल्ली: पृथ्वीराज रोड पर ईसाई कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर DTC बस कब्रिस्तान में घुसी। दर्घटना की वजह से दीवार और कब्र क्षतिग्रस्त हुए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दिल्ली: पृथ्वीराज रोड पर ईसाई कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर DTC बस कब्रिस्तान में घुसी। दर्घटना की वजह से दीवार और कब्र क्षतिग्रस्त हुए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/npLwaFATJr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स, भारत की "अविश्वसनीय प्रगति और नवाचार" पर की चर्चा
Delhi Police, Rapid Action Force, CRPF deployed outside CBI headquarters as the agency is expected to produce arrested former Delhi deputy CM Manish Sisodia before a local court at the end of his 5-day remand in the liquor policy case pic.twitter.com/wb849Kd7RB
— ANI (@ANI) March 4, 2023
हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही प्रतिभाशाली और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे। इसलिए ही कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही प्रतिभाशाली और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे। इसलिए ही कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
2020 में गालवान संघर्ष के बाद, भारतीय सेना ने एलएसी के पास गश्त बढ़ा दी है
Post Galwan clash in 2020, Indian Army steps up patrolling near LAC
Read @ANI Story | https://t.co/sdprWBttsg#Galwan #IndianArmy #LAC #Patrolling pic.twitter.com/OgUYHdwitv
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2023
हम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को देश की अर्थव्यवस्था का प्रेरक शक्ति मानते हैं। इसी रास्ते पर चलते हुए भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को देश की अर्थव्यवस्था का प्रेरक शक्ति मानते हैं। इसी रास्ते पर चलते हुए भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/QsNCZal84S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देगा। देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है: 'बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद के वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
लद्दाख: भारतीय सेना की टुकड़ियों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास DBO सेक्टर में आयोजित एक आइस हॉकी मैच में भाग लिया।
प्रवासी मजदूरों पर कथित तौर पर हुए "हमलों" को लेकर बिहार सरकार की 4 सदस्यीय टीम आज तमिलनाडु का दौरा करेगी। टीम स्थिति का जायजा लेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दौरे के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी।
उत्तर प्रदेश: मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भक्तों ने होली मनाई।
प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली भारत यात्रा होगी और मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच के संबंध को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं। भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत हैं लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में होली से पहले पीतल की पिचकारी की मांग बढ़ी। एक विक्रेता ने कहा,"पीतल की पिचकारी की मांग अधिक है। कोविड के बाद लोगों द्वारा किए चीन के बहिष्कार का असर अब दिख रहा है, लोग चीन का सामान पसंद नहीं कर रहे हैं। हमने जितनी पिचकारी बनाई थी वो बिक गई है।"
मध्य प्रदेश: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक BSF जवान ट्रेन और पटरी के बीच फंस गया। RPF कर्मचारियों ने उसकी जान बचाई।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल आएंगे।
उत्तर प्रदेश:बरेली में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ने 9वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर परीक्षा देने से रोका। छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। SP (सिटी) राहुल भाटी ने बताया,"14 साल की छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे।"
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात की।
अमेरिका के ‘सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (सीडीसी) और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकार की संयुक्त जांच का मानना है कि गाम्बिया में हुई बच्चों की मौतों और भारत में निर्मित कथित रूप से दूषित कफ सिरप के सेवन के बीच गहरा संबंध है।
उज्जैन। Anushka Sharma & Virat Kohli visit Mahakaleshwar temple in Ujjain भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शनिवार आज सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे, यहाँ दोनों ने भगवान महाकाल की तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शमिल होकार भगवान का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से जय महाकाल कहा तो अनुष्का ने कहा की महाकाल मदिर आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Anushka Sharma & Cricketer Virat Kohli visit Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/NKl8etcVGR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2023
राजस्थान: रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार और निलंबित ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को गिराया गया। UIT सचिव नितेंद्र पाल सिंह ने बताया, "यहां किसानी के पट्टे पर हॉटल चलाया जा रहा था। निर्माण की अनुमति से 3 गुणा अधिक निर्माण किया है।"
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात की।
31 मार्च 2023 के बाद जो 4 अंक का HUID (हॉलमार्क यूनिक आईडी) सोने के आभूषणों में हॉलमार्क के रूप में इस्तेमाल हो रहा था, उसकी बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।अब 6 अंक के अल्फान्यूमेरिक संख्या के साथ हॉलमार्क वाले आभूषण बेचे जा सकेंगे: निधि खरे, अतिरिक्त सचिव, कन्ज्यूमर अफेयर्स
मध्य प्रदेश: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की।