4 Killed in dumka road accident

Jharkhand Road Accident: खूनी रफ़्तार से दौड़ रहे ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर.. 4 सवारों की मौके पर ही मौत..

फिलहाल पुलिस घटना के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज गति को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 11:32 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 11:31 pm IST

4 Killed in dumka road accident: दुमका: झारखंड के दुमका जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां एक ऑटो-रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Visuals from the spot (Photo/ANI)

Read More: Today News and LIVE Update 4 January: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: IPS की अगुवाई में SIT का गठन, CM साय ने फिर की घटना की निंदा..

दुमका के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विजय कुमार महतो ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और इसके पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। महतो ने कहा, “यह हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऑटो-रिक्शा में सवार यात्रियों में से चार की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का इलाज जारी है। हमने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।”

4 Killed in dumka road accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो-रिक्शा यात्रियों से भरा हुआ था और अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर के परिणामस्वरूप ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

Read Also: CM Sai Gariyaband Tour: सीएम साय का गरियाबंद दौरा कल, 338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात

फिलहाल पुलिस घटना के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज गति को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers