नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इस घातक वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में संक्रमण की दर 0.06 फीसदी रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार लगातार पांचवां ऐसा दिन रहा जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 15वां अवसर रहा जब शहर में कोविड-19 से किसी मरीज की जान नहीं गई।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त होने के बाद 114 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। शहर में अब तक संक्रमण के कुल 14,37,485 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ठीक होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले 14,11,995 लोग शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक इस घातक वायरस के कारण 25,079 मरीजों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।
इसके मुताबिक, दिल्ली में उपलब्ध 12,057 बिस्तरों में से केवल 264 पर मरीज भर्ती हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 64,810 नमूनों की जांच की गई।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)