शिलांग, 10 जनवरी (भाषा) इस बार नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए पूर्वोत्तर के 35 लोगों को निमंत्रित किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन 35 लोगों में महिलाएं, उद्यमी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, पर्यावरण सुरक्षा, पोषण, स्वच्छता एवं महिला सशक्तीकरण के लिए कार्यरत स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उनमें आठ असम से, 22 सिक्किम से और पांच मेघालय से हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये विशेष अतिथि न केवल गणतंत्र दिवस परेड की भव्यता देखेंगे, बल्कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित प्रतिष्ठित स्थलों का भी दौरा करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, उनका महत्वपूर्ण मंत्रियों के साथ संवाद होगा, जिसके कारण भारत की धरोहर एवं वर्तमान शासन पहलों के बारे में उनकी समझ गहरी होगी।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)