मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, यहां हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज महाराष्ट्र में 771 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 35 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि मुंबई से हुई है, यहां 510 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14541 हो गई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 583 हो गया है।
ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया, “मुंबई में सोमवार को 510 नए मामले सामने आए, जबकि 18 मौतें दर्ज की गई। जिसके बाद शहर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 9123 हो गई, जबकि अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है।” नगर निगम के अनुसार सोमवार को 104 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 1908 हो गई।
35 deaths and 771 new #COVID19 positive cases recorded in Maharashtra today, taking the total number of cases in the state to 14541. Death toll due to Coronavirus stands at 583 in the state: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) May 4, 2020
हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति, बेटे की…
48 mins ago