मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात यहां काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। रोजाना यहां सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज भी प्रदेश में 1,233 मामलों की पुष्टि हुई है और 34 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है।
Read More: 3 माह की मासूम की कोरोना से मौत, मौत के बाद हुई कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 769 नए केस सामने आए जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 10,567 हो गई है। मुंबई में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 (Covid-19) से दम तोड़ने वालों की संख्या 412 हो गई। एक दिन में 159 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों का आंकड़ा 2287 बढ़कर ठीक हो गया है। शहर में बुधवार को 443 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है।
769 more #COVID19 cases & 25 deaths (19 had comorbidities) reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 10527, including 2287 recovered/discharged & 412 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/BEjDBESdkc
— ANI (@ANI) May 6, 2020
34 deaths and 1233 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra today, taking the total number of cases in the state to 16,758; death toll stands at 651: State Health Department pic.twitter.com/SP93IDsu3A
— ANI (@ANI) May 6, 2020
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours ago