गुजरात में 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 776 हुई | 333 new case reported today in Gujarat, the total number of infected in the country was 37 thousand 776

गुजरात में 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 776 हुई

गुजरात में 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 776 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: May 2, 2020 2:41 pm IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज देश के अलग-अगल राज्यों में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हजार 776 हो गई। देश के महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश हर दिन सैंकड़ों की संख्या में नए केस आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

Read More News: सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37 हाजार 776 हो गई है, जिसमें 26 हजार 535 मामले सक्रिय हैं। 10 हजार 018 ठीक / छुट्टी/विस्थापित और वहीं कुल 1 हजार 223 लोगों की मौतें शामिल हैं।

Read More News: किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए
तमिलनाडु में आज 231 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
तमिलनाडु में आज 231 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,757 हो गई है। आज एक मौत की सूचना मिली है। अब तक 1,384 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों की संख्या 29 है।

Read More News: जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

धारावी में कुल मामलों की संख्या 496
मुंबई के धारावी में पिछले 2 दिनों में कोई मौत नहीं हुई। लेकिन 38 व्यक्तियों को आज पॉजिटिव पाया गया है। धारावी में कुल मामलों की संख्या 496 हो गई है। यहां मरने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है।

Read More News: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान

पंजाब में आज 187 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिनमें अमृतसर से 53 मामले शामिल हैं। राज्य में कुल मामले 772 हो गए हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 54 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2720 हो गई है।

Read More News: सीआरपीएफ के 68 और जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CRPF में संक्रमितों की संख्या 127

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए #COVID19 मामले सामने आए। अब कुल पॉजिटिव मामले 5054 हो गए हैं, जिनमें 896 ठीक / छुट्टी मिले मरीज और 262 मौतें शामिल हैं: गुजरात पुलिस विभाग

 

 
Flowers