नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी 23 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 1.7 फीसदी कम है। वहीं रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।
पढ़ें- प्रदर्शनकारी की छाती पर कूद पड़ा कैमरामैन, पुलिस की गोली से हुआ था ढेर, चलाता रहा लात-घूंसे
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई हैं. वहीं एक दिन में 318 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,46,368 पहुंच गई है। इसमें से केरल में सबसे अधिक 152 और महाराष्ट्र में 61 मौतें दर्ज की गई हैं।
पढ़ें- बंद कमरे में चलता रहा अंधविश्वास का खेल, गर्भवती मृत महिला को जिंदा करने का दावा!
मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते एक दिन में 32,542 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर गए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या इसके साथ ही 3,28,48,273 पहुंच गई।
पढ़ें- भाजपा में जल्द नया कोर ग्रुप का होगा गठन, सिंधिया हो सकते हैं शामिल, अमित शाह से 26 को करेंगे भेंट
इस दौरान मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.78 प्रतिशत दर्ज की गई वहीं साप्ताहिक संक्रमित होने की पॉजिटिव रेट 2.07 फीसदी है।