300 months salary in bank account : चिली। एक कंपनी ने अपने एक कर्मचारी को गलती से 286 गुना ज्यादा सैलरी भेज दी। शख्स की सैलरी हर महीने 500,000 pesos (भारतीय मुद्रा में करीब 43 हजार रुपये) थी लेकिन उसके खाते में इस सैलरी का 286 गुना ज्यादा पैसा यानी 165,398,851 Chilean pesos क्रैडिट हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय मुद्रा में ये रकम 1.4 करोड़ के आसपास होगी। वहीं, इससे पहले कंपनी इसे लेकर कुछ कर पाती, शख्स पैसा लेकर फरार हो चुका था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
जानकारी के अनुसार, घटना चिली की सबसे बड़ी कोल्ड कट्स की प्रोड्यूसर कंपनी Consorcio Industrial de Alimentos में हुई। फूड बिजनेस करने वाली कंपनी में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट पर काम करने वाले इस शख्स के अकाउंट में 43,000 हजार रुपये की जगह करोड़ों रुपये भेज दिए गए। इधर, जैसे ही शख्स के खाते में पैसा आया, उसने बिना कुछ सोचे नौकरी से इस्तीफा दे दिया और भाग गया। अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
अब कंपनी लेगी लीगल एक्शन
इसके बाद कंपनी की उससे बात नहीं हुई, और बैंक की ओर से भी ऐसी कोई सूचना या संदेश नहीं आया जिसमें ‘धनवापसी’ की बात कही गई हो। हालांकि, दो जून को वह अपने वकील के साथ सामने आया और अपना इस्तीफा देकर कथित तौर पर गायब हो गया। अब कंपनी ने उस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है ताकि वह गलती से ट्रांसफर रकम को वसूली कर सके।