दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में एनईपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 30 शिक्षकों को हिरासत में लिया गया |

दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में एनईपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 30 शिक्षकों को हिरासत में लिया गया

दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में एनईपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 30 शिक्षकों को हिरासत में लिया गया

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 05:50 PM IST, Published Date : September 5, 2024/5:50 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में एनईपी 2020, पेपर लीक और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण खत्म करने समेत कई मुद्दों के खिलाफ एकता मार्च में हिस्सा लेने पहुंचे करीब 30 शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के संघों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक संयुक्त छात्र और शिक्षक एकता मार्च का आह्वान किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शिक्षकों को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने दूतावास क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की।

अधिकारी ने कहा, ‘शिक्षकों को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने दूतावास क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को उन्हें हिरासत में लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी।’

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)