30 percent increase in DA of Labours

महंगाई भत्ते में हुई 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

महंगाई भत्ते में हुई 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी! 30 percent increase in DA of Labours

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: April 1, 2022 5:25 pm IST

देहरादून: 30 percent increase in DA उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरका ने प्रदेश के श्रमिकों को शुक्रवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रदेश के 6 लाख श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब श्रमिकों को एक अप्रैल से 30% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। श्रम निदेशालय ने इस बार डीए में 260 रुपये की बढ़ोतरी कर श्रमिकों को राहत दी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

30 percent increase in DA इसका निर्धारण भारत सरकार का श्रम ब्यूरो करता है। राज्यों में महंगाई की दर के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। उत्तराखंड में बीते साल सितंबर तक पंजीकृत श्रमिकों को 800 रुपये की रकम प्रतिमाह वेतन के साथ डीए के तौर पर मिलती थी, जिसे श्रम ब्यूरो के आदेशों के बाद श्रम निदेशालय ने अक्तूबर में 10% बढ़ाकर 880 कर दिया था। इधर, छह माह की अवधि बीतने के बाद श्रम ब्यूरो ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश श्रम निदेशालय उत्तराखंड को दे दिए हैं। गुरुवार को बाकायदा श्रम आयुक्त से इसका आदेश भी जारी हो चुका है।

Read More: मां बनी कॉमेडिन भारती सिंह, दिया बेटी को जन्म! कहा- फोन पर मिलने लगे बधाई संदेश

इस बार पंजीकृत श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 29.54% की बढ़ोतरी की गई है। यानी कि 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक श्रमिकों को 880 रुपये की जगह 1140 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। श्रम विभाग के अनुसार राज्य में संचालित होने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण संबंधित संस्था द्वारा कराया जाना जरूरी होता है। इसके बाद ही श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। महंगाई भत्ता न देने पर नियोक्ता पर दस गुना जुर्माना लगाया जा सकता है। दोष सिद्ध होने की स्थिति में 6 माह से दो साल तक कारावास की सजा भी हो सकती है।

Read More: 26 वर्षीय एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने डेड बॉडी के कई टुकड़े कर सड़क में फेंका 

उत्तराखंड में वर्तमान में फैक्ट्रियों समेत कुल 3450 प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं। इनमें दुकान, दीयासलाई उद्योग, आइसक्रीम फैक्ट्री, बेकरी, बर्फ फैक्ट्री, सीमेंट कारखाने, लॉन्ड्री, जिल्दसाजी, कोल्ड स्टोरेज, रबर उद्योग, प्लास्टिक उद्योग, मिष्ठान उद्योग, पेय पदार्थ फैक्ट्री, पेट्रोल-डीजल पंप, डेरी, प्लाईवुड उद्योग, रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग, प्राइवेट क्लीनिक, धातु उद्योग आदि शामिल हैं। इन सभी में कार्य करने वाले पंजीकृत श्रमिकों को बढ़ हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।

Read More: पोर्न दिखाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों में बुरे फंसे फेमस कोरियोग्राफर.. नाम जानकर रह जाएंगे दंग

उत्तराखंड के श्रम आयुक्त संजय कुमार खेतवाल ने कहा, ‘पंजीकृत श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 260 रुपये की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। 6 लाख पंजीकृत श्रमिकों को 1 अप्रैल से अगले 6 माह तक हर माह 1140 रुपये नियोक्ता द्वारा दिए जाने जरूरी होंगे। ऐसा न होने पर दस गुना जुर्माने व कारावास का प्रावधान है।’

Read More: कोरोना से संबंधित सभी पाबंदियां खत्म, लोगों को प्रोटोकॉल मानने की सलाह, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

 
Flowers