30 Flight Bomb Threat |

Indian Airlines Bomb Threat: बढ़ते जा रहे विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले, आज फिर 30 फ्लाइट्स को मिली धमकी, मचा हड़कंप

Indian Airlines Bomb Threat: बढ़ते जा रहे विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले, आज फिर 30 फ्लाइट्स को मिली धमकी 30 Flight Bomb Threat

Edited By :   Modified Date:  October 22, 2024 / 04:53 PM IST, Published Date : October 22, 2024/4:53 pm IST

Indian Airlines Bomb Threat: नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा अपडटे सामने आया है कि एयर इंडिया सहित लगभग 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें इंडिगो एयरलाइंस की 10 और विस्तारा की 10 उड़ानें हैं, जिन विमानों में बम की धमकी मिली हैं, उनमें ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय हैं। नीचें देखें धमकी मिलने वाले विमानों की लिस्ट…

Read More: Qualcomm Snapdragon 8 Elite: गेमिंग में आएगा और भी ज्यादा मजा.. चिपसेट बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया सबसे फास्‍ट प्रोसेसर, मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस 

एक हफ्ते में 100 से अधिक उड़ानों में मिली धमकी

बीते रविवार को 36 विमानों को बम की धमकी मिली थी। इनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की फ्लाइट्स शामिल हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को उनकी चार उड़ानों 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले थे। बता दें कि, पिछले करीब एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिली हैं। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि बम की धमकियां भले ही अफवाह हों, लेकिन ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Read More: Smartphone Diwali Offers: 10 हजार से कम में मिल रहे SAMSUNG से लेकर Redmi के ये धांसू फीचर वाले स्मार्टफोन, फटाफट उठा लें ऑफर का लाभ 

सरकार बनाने जा रही ये योजना

सरकार विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम उड़ान-निषिद्ध सूची में डालना शामिल है। सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिसके तहत विमान के जमीन पर होने के दौरान अपराधों के संबंध में अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू की जा सकती है और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp