Sex racket in spa center: देहरादुन। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिलों के सभी होटल रिसॉर्ट में चेकिंग अभियान के अलावा हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में मुखबिर से सटीक सूचना मिली की नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक सेक्स रैकेट का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में दबिश दी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त तीन युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल यहां जिस्मफरोशी का मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है। नैनीताल रोड पर एक स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों की चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया।
Sex racket in spa center: तीन युवतियों के साथ ही तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। वहीं महिलाओं और युवकों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ टीम ने स्पा सेंटर के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है। नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है। टीम ने यहां से बाजपुर निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया है।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
4 hours ago