त्राल में 3 आतंकियों का एनकाउंटर, जन्नत जाने वालों को सेना ने पहुंचाया जहन्नुम | 3 terrorist killed in encounter at traal

त्राल में 3 आतंकियों का एनकाउंटर, जन्नत जाने वालों को सेना ने पहुंचाया जहन्नुम

त्राल में 3 आतंकियों का एनकाउंटर, जन्नत जाने वालों को सेना ने पहुंचाया जहन्नुम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: February 19, 2020 5:43 am IST

जम्मू कश्मीर। भारतीय सेना में त्राल इलाके में दाखिल तीन आतंकियों को मंगलवार देर रात जहन्नुम की सैर कराया है। मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया है।

पढ़ें- लीक हुआ राष्ट्रपति के सहयोगी नेता का सेक्स वीडियो, सियासी गलियारों में हड़कंप…

सेना को त्राल में आतंकियों की सूचना मिली थी, तलाशी अभियान के दौरान सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई । सेना ने एक एक करके तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मार गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पढ़ें- ट्रंप के काफिले की गाड़ियां पहुंची अहमदाबाद, सेना के उपग्रह को लाइव…

खुफिया सूत्रों के मुताबिक आईएसआई जम्मू कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की तैयारी कर रहा है। आईएसआई ने सभी आतंकी गुटों के साथ मिलकर नया ग्रुप बनाया है, जिसका नेतृत्व जैश-ए-मोहम्मद कर रहा है।

पढ़ें- कच्छ में द्वीप से ​मिला सैटलाइट फोन, कहीं पाकिस्तान कोई साजिश तो नह…

ग्रुप का नाम गजनवी फोर्स दिया गया है। 370 हटाने से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ा नुकसान पहुंचाने की कवायद में हैं।

 
Flowers