'ट्रैफिक के कारण होते हैं 3% तलाक', पूर्व सीएम की पत्नी का दावा

‘ट्रैफिक के कारण होते हैं 3% तलाक’, पूर्व सीएम की पत्नी का दावा..अब प्रियंका चतुर्वेदी ने ली चुटकी

'ट्रैफिक के कारण होते हैं 3% तलाक', पूर्व सीएम की पत्नी का दावा..अब प्रियंका चतर्वेदी ने ली चुटकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: February 5, 2022 7:57 pm IST

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। अमृता के मुताबिक शहर में तीन फीसदी तलाक की वजह मुंबई का ट्रैफिक है। वह पत्रकारों से सड़कों और यातायात की स्थिति के बारे में बात कर रही थी तब उन्होंने ये दावा किया। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस का नाम लिए बिना उनके बयान पर कटाक्ष किया।

पढ़ें- इन चार बड़े बैंकों ने अपने नियमों में किए बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा बड़ा असर.. ग्राहकों को जानना बेहद जरूरी

अमृता फडणवीस ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं?’ साथ ही उन्होंने कहा कि वह सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं।

पढ़ें- Namrata Malla ने शेयर किया 90 डिग्री वीडियो.. बढ़ गया सोशल मीडिया का तापमान.. वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, ‘भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं। मैं आपसे एक महिला के रूप में बात कर रही हूं। मैंने सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक का अनुभव किया है और वे हमें कैसे परेशान करते हैं।’

पढ़ें- ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन ने शहनाज गिल से कॉपी किया था ये सिग्नेचर स्टेप! अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो

प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का मजाक उड़ाया और मजाक में कहा कि बेंगलुरु के परिवारों को दावे के बारे में पढ़ने से बचना चाहिए।

पढ़ें- मुख्यमंत्री पद के चेहरे से तय होगा 60 उम्मीदवार विधायक बनते हैं या नहीं, चुनाव से पहले सिद्धू का बड़ा बयान