3 Crore drugs recovered from Body Parts of Women in Airport

दंग रह गए अधिकारी, जब एयरपोर्ट पर महिला के इन अंगों से निकला तीन करोड़ रुपए का ड्रग्स

एयरपोर्ट पर महिला के इन अंगों से निकला तीन करोड़ रुपए का ड्रग्स! 3 Crore drugs recovered from Body Parts of Women in Airport

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 5:32 pm IST

मुंबई: drugs recovered from Body Parts of Women मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर युगांडा की एक महिला को 49 कैप्सूल में 535 ग्राम हेरोइन और 15 कैप्सूल में 175 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अवैध बाजार में तीन करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ महिला के शरीर में छिपाए गए थे। उन्हें शरीर से बाहर निकालने के लिए महिला को भायखला के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: “10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल

drugs recovered from Body Parts of Women उन्होंने बताया कि युगांडा से मुंबई में एक संदिग्ध महिला के आगमन की विशेष सूचना के आधार पर 28 मई को चलाए गए एक अभियान के तहत उसे पकड़ा गया था। अधिकारी ने बताया, महिला का पता लगाने के बाद उसके सामान में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि वह अपने शरीर में मादक पदार्थ छिपाकर ले जा रही थी।

Read More: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने किया सनसनीखेज खुलासा

उन्होंने कहा ‘‘लगातार पूछताछ करने पर महिला ने स्वीकार किया कि विभिन्न प्रकार के चिपकने वाले टेप के उपयोग से उसके शरीर में 11 कैप्सूल छिपाए गए थे। 110 ग्राम हेरोइन युक्त कम से कम 10 कैप्सूल हटा दिए गए थे और शेष की निकासी के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’’ एनसीबी अधिकारी ने बताया कि 28 मई से पांच जून के बीच, कुल 54 कैप्सूल निकाले गए, जिसमें 425 ग्राम हेरोइन के 39 कैप्सूल, 175 ग्राम कोकीन वाले 15 कैप्सूल शामिल थे, जिससे उसके शरीर से निकाले गए कैप्सूल की कुल संख्या 64 हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महिला को तस्करी रैकेट जिसका वह हिस्सा है उसकी जांच के लिए एनसीबी कार्यालय लाया जाएगा।

Read More: निजी फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, बिगड़ी 140 से अधिक लोगों की तबीयत, एक के बाद एक होने लगे थे बेहोश

 
Flowers