कुल्लू। 3 buildings including 4 storey building collapsed in Himachal’s Kullu district हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कुल्लू में उपमंडल में एक चार मंजिला इमारत सहित कुल तीन भवन गिर गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
3 buildings including 4 storey building collapsed in Himachal’s Kullu district घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल राहत औऱ बचाव का काम शुरू हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट का बताया जा रहा है। पूर्व में एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरे भवन में SBI बैंक भी चल रहा था। इस दौरान ये हादसा हुआ। इससे पहले यहां 11 जुलाई के बीच की भारी बारिश से ही दरारें पड़नी शुरू हो गई थी। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भवन को पहले ही खाली करवा दिया था, लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पहाड़ी में सबसे ऊपर बने मकान गिर जाएंगी।
Buildings collapse in Anni in Kullu district as the mountain slope slides.
Geological experts have warned time and again that ultimately slopes will slide to regain their equilibrium which has been disturbed by construction.
Rains cannot be blamed.pic.twitter.com/Ut1hxLRbip— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) August 24, 2023
PM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
1 hour ago