3 buildings including 4 storey building collapsed in Himachal's Kullu district

हिमाचल के कुल्लू जिले में 4 मंजिला इमारत सहित 3 भवन गिरे, मची अफरा-तफरी, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

हिमाचल के कुल्लू जिले में 4 मंजिला इमारत सहित 3 भवन गिरे, मची अफरा-तफरी, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2023 / 10:41 AM IST
,
Published Date: August 24, 2023 10:34 am IST

कुल्लू। 3 buildings including 4 storey building collapsed in Himachal’s Kullu district हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कुल्लू में उपमंडल में एक चार मंजिला इमारत सहित कुल तीन भवन गिर गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read More: Online Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधिकारी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

3 buildings including 4 storey building collapsed in Himachal’s Kullu district घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल राहत औऱ बचाव का काम शुरू हुआ है।

Read More: हिमाचल के कुल्लू जिले में 4 मंजिला इमारत सहित 3 भवन गिरे, मची अफरा-तफरी, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट का बताया जा रहा है। पूर्व में एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरे भवन में SBI बैंक भी चल रहा था। इस दौरान ये हादसा हुआ। इससे पहले यहां 11 जुलाई के बीच की भारी बारिश से ही दरारें पड़नी शुरू हो गई थी। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भवन को पहले ही खाली करवा दिया था, लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पहाड़ी में सबसे ऊपर बने मकान गिर जाएंगी।

 
Flowers