289 new cases of corona found in Delhi

Covid-19 : कोरोना अपडेट…! राजधानी में मिले कोरोना के 289 नए केस, एक मरीज की मौत

289 new cases of corona found in Delhi: कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही।

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2023 / 07:14 AM IST, Published Date : May 2, 2023/11:03 pm IST

289 new cases of corona found in Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

read more : आज भी कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने ​इन जगहों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट 

289 new cases of corona found in Delhi : दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को जिस मरीज की मौत हुई, उसकी मौत का प्राथमिक कारण संक्रमण नहीं था। बुलेटिन में बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,270 और मृतक संख्या 26,633 हो गई। आंकड़ों में कहा गया है कि एक दिन पहले 2,968 नमूनों की जांच की गई थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें