बदायूं , 3 अप्रैल । 28 girls sick toxic food: बदायूं के दातागंज स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक आवासीय बालिका विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 28 छात्राएं बीमार हो गयीं हैं। बदायूं के मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने रविवार को बताया कि दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर ब्लॉक में स्थित सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में 300 से अधिक बालिकाएं अध्ययनरत हैं।
28 girls sick toxic food: उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम रोजाना की तरह भोजन बनने के बाद तीन लोगों की कमेटी ने भोजन चखा था, उसके 10 मिनट बाद ही उनको सिर में दर्द महसूस हुआ, मगर इस बीच लगभग 28 बालिकाएं भोजन कर चुकी थीं।
read more: Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन होती है माता ब्रह्मचारिणी की पूजा | Live Darshan
उन्होंने बताया कि भोजन के बाद उन सभी को सिर में भारीपन और चक्कर आने की शिकायत पर तत्काल पास के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को अधिकांश बच्चियों का नवरात्र का व्रत था इसलिए भोजन करने वाली बच्चियों की संख्या कम थी। बहरहाल, सभी बालिकाएं सुरक्षित हैं और उनमें डायरिया जैसे कोई लक्षण नहीं है। बीमार बालिकाओं की आयु 10 से 14 वर्ष के बीच है। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
read more: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
राज ने बताया कि उनके निर्देश के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बने हुए भोजन एवं मसाले और अन्य सामान का नमूना लिया जा रहा है और उसकी जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश: बदायूं के समरेर में सर्वोदय बालिका आवासीय विद्यालय में 28 बच्चे कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए।
CDO ऋषि राज ने बताया, “कल रात कुछ बच्चों ने हल्के सर और पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनको चिकित्सा उपलब्ध कराई। बच्चों ने दस्त और उल्टी की शिकायत नहीं की है।” pic.twitter.com/Q0ME8sojMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022
लॉस एंजिलिस की आग को देखते हुए गाजा में हुए…
21 mins ago