मुंबई। Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना 22 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर को समाप्त गई। नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक है।
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाविकास आघाड़ी (मविआ) में कांग्रेस ने अब तक सबसे ज्यादा 102, राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 87 एवं शिवसेना (यूबीटी) ने 96 उम्मीदवारों को एबी फार्म दिए हैं। कुल मिलाकर यह संख्या 285 होती है। इनमें छह सीटें ऐसी हैं, जहां मविआ के दो दलों के उम्मीदवार भी आमने-सामने हैं। इसके अलावा आठ सीटें छोटे सहयोगी दलों को देने का भी दावा किया जा रहा है। आठ सीटें ऐसी भी हैं, जहां मविआ के दो दल आमने-सामने भी लड़ रहे हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा ने 149, शिवसेना ने 82 एवं राकांपा ने 55 उम्मीदवारों को अधीकृत तौर पर एबी फार्म दिए हैं। यह संख्या 286 होती है। बची दो सीटें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) को दी गई हैं। तीनों प्रमुख दलों ने भी अपने-अपने कोटे से छोटे सहयोगी दलों को कुछ-कुछ सीटें दी हैं। महायुति में ऐसी भी कई सीटें हैं, जिन पर महायुति के ही एक दल का नेता दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि चार नवंबर के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति महायुति और मविआ दोनों गठबंधनों में इस बार बड़े पैमाने पर बगावत भी हुई है। ऐसे बागी उम्मीदवारों को उनके दल मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें। कई बागियों को विधान परिषद की सदस्यता या किसी निगम की अध्यक्षी देने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। इसलिए, चार नवंबर के बाद ही नामांकन की दलीय स्थिति साफ हो सकेगी।
Change in rules from November 1 : 01 नवंबर से…
2 hours ago