देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले, 97 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 33,917 हुई

भारत में कोविड-19 के 2,568 नए मामले, 97 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 15, 2022 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Active covid cases in India : नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,568 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,96,062 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 33,917 रह गई है।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक जोशियारा का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 97 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,15,974 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 33,917 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,251 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन..13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,24,46,171 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी.. 18 मार्च के बाद आग उगलेगा सूरज.. जगदलपुर में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- पाकिस्तानी सेना क्यों नहीं गिरा पाई भारतीय मिसाइल? अमेरिका ने भी दी प्रतिक्रिया