देश में कोरोना के 2,539 नए केस, 60 लोगों की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हुई

देश में कोरोना के 2,539 नए केस, 60 लोगों की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हुई

देश में कोरोना के 2,539 नए केस, 60 लोगों की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: March 17, 2022 10:52 am IST

नई दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,30,01,477 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 30,799 रह गई है।

पढ़ें- Indian Navy Recruitment नौसेना में सेलर के 2500 पदों पर भर्तियां.. 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 60 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,012 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के 4 शहरों को मिले 6 अवॉर्ड, देश के 180 शहर हुए थे शामिल

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 78,12,24,304 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 7,17,330 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- कोरोना से फिर बिगड़े हालात, चीन में साल 2020 से ज्यादा मामले आए सामने, नहीं बची क्वारंटीन की जगह

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 मामले सामने आए, जिनमें से 50 मामले केरल के थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,132 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,759, केरल के 67,008, कर्नाटक के 40,026, तमिलनाडु के 38,024, दिल्ली के 26,144, उत्तर प्रदेश के 23,492 और पश्चिम बंगाल के 21,191 लोग थे।

पढ़ें- कोवैक्सीन की दो डोज के बाद कोविशील्ड की बूस्टर डोज से बन रही 6 गुना ज्यादा एंटीबॉडीज..स्टडी में बड़ा दावा

 
Flowers