जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं। अजमेर में 1 बीकानेर में 1 झुंझनू में 2, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।
पढ़ें- PIB: इस मास्क के संपर्क में आते ही खत्म हो सकते हैं वायरस, CSMCRI क…
25 new #Coronavirus positive cases reported in Rajasthan today so far – 1 in Ajmer, 1 in Bikaner, 2 in Jhunjhunu, 10 in Jodhpur & 11 in Tonk. The total number of positive cases in the state rises to 1101: State Health Department pic.twitter.com/xyKkSyAi5u
— ANI (@ANI) April 16, 2020
इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।
पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों पर NSA लगा…
इससे पहले बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले थे।
पढ़ें- तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को जेल भेजा गया, वीजा नियमों के ग…
मंगलवार को भी प्रदेश में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें सबसे ज्यादा 83 जयपुर से हैं। इन 83 में से 67 जयपुर में कोरोना का एपिसेंटर बने रामगंज से जुड़े हुए थे।
पढ़ें- 17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त
वहीं 14 मामले एमडी रोड और एक खो नागोरियान से है। इसके अलावा जोधपुर के 13, कोटा के 8, झालावाड़ के 2, जैसलमेर और झुंझुनू में एक-एक पॉजिटिव मिला था।
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
2 hours ago