Sarvesh Kumawat the zonal director of NCB fraud

सरकारी नौकरी वाली 25 लड़कियों को जाल में फंसाया, फर्जी अधिकारी के मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें

Sarvesh Kumawat the zonal director of NCB fraud: मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था। ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करनेवाली लड़कियों को टारगेट करता था।

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 01:34 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 1:32 pm IST

जयपुर: Sarvesh Kumawat the zonal director of NCB fraud राजस्थान में फर्जी आईआरएस का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है, जिसने नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर बनकर सरकारी नौकरी करने वाली दो दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया और उनकी अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

वहीं जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफिस को जब इस जालसाज के बारे में जानकारी मिली विधाधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर पीड़ित लड़की के जरिए इस फर्जी जोनल डायरेक्टर को जयपुर के होटल में बुलाया और वहां से धर दबोचा।

हद तो तब हो गई जब गिरफ्तारी के बाद भी वो अपने आप को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता रहा और कहा कि वो ट्रांसफर होकर नेशनल नार्कोटिक्स ब्यूरो के जयपुर दफ्तर में जोनल डायरेक्टर पद पर आया है, जबकि यहां जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी पहले से ही पदस्थ हैं।

उज्जैन का रहने वाला है फ्रॉड

Sarvesh Kumawat the zonal director of NCB fraud मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था। ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करनेवाली लड़कियों को टारगेट करता था। अपने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख रखा है- यथा दृष्टि तथा सृष्टि

सबूत मांगने पर भेजा भारत सरकार का लेटर

आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है। उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया, तब यह मामला सामने आया। वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने जाल बिछाकर इसे जयपुर के एक अजमेर रोड के होटल में बुलाया और इसे दबोच लिया।

ब्लैकमेल कर लड़कियों से लेता था लाखों रुपये

आरोपी के मोबाइल की जांच करने से पता चला कि इसने 25 लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा है और बाद में ब्लैकमेल करके उन से लाखों रुपये हड़पता है। आरोपी के मोबाइल से खूब सारे अश्लील चैट और फोटो मिले हैं। पुलिस इसके अकाउंट्स के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

read more: वृद्धा पेंशन में मिलेंगे 2100 रुपये! 25 लाख युवाओं को रोजगार, महाराष्ट्र BJP ने संकल्प पत्र में किया वादा 

read more: Ladki Bahin Yojana Latest Update : महिलाओं के लिए खुशखबरी.. हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, बीजेपी ने कर दी घोषणा 

read more: Retirement Age Latest Update: रिटायरमेंट की उम्र को लेकर बड़ा अपडेट, इतने साल में ही कर्मचारी ले सकेंगे सेवानिवृत्ति, सरकार ने नियमों में किया बदलाव