25 Girls caught in Objectionable Position at Bar 30 Boys Also Arrested

पुलिस की टीम ने बार में मारा छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां, 30 से अधिक लड़के भी गिरफ्तार

पुलिस की टीम बार में मार छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां! 25 Girls caught in Objectionable Position at Bar 30 Boys Also Arrested

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: March 20, 2022 9:17 pm IST

मुम्बई: 25 Girls caught in bar मुम्बई के मलाड क्षेत्र में रविवार तड़के एक बार पर छापे के बाद 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 25 महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर की अपराध शाखा की समाजसेवा इकाई ने यह छापा मारा।

Read More: समुद्र किनारे आइसक्रीम बेचती नजर आईं ये मशहूर एक्ट्रेस, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें.. 

25 Girls caught in bar उन्होंने कहा, ‘‘ एक छद्म ग्राहक ने पाया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए महिलाएं नृत्य कर रही हैं, जिसके बाद छापा मारा गया। हमने 25 महिलाओं को मुक्त कराया तथा ग्राहकों, वेटर एवं इस ढाबा सह बार के अन्य कर्मियों समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया।’’

Read More: Fiat 500 बेस्ड ये मिनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाएगी धूम, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 320KM तक

उन्होंने कहा कि इस संबंध में भादंसं एवं स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ शादी करने वाले थे सलमान खान, लेकिन पिता ने कर दिया था इंकार 

 
Flowers