Lok Sabha Chunav 2024: विपक्ष पर हमलावर हुईं राधिका सरथकुमार, कहा- 'लोग ऐसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो लोगों का प्रतिनिधित्व स्पष्ट करें' |

Lok Sabha Chunav 2024: विपक्ष पर हमलावर हुईं राधिका सरथकुमार, कहा- ‘लोग ऐसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो लोगों का प्रतिनिधित्व स्पष्ट करें’

Lok Sabha Chunav 2024: विपक्ष पर हमलावर हुईं राधिका सरथकुमार, कहा- 'लोग ऐसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो लोगों का प्रतिनिधित्व स्पष्ट करें'

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2024 / 08:17 AM IST, Published Date : March 30, 2024/8:17 am IST

तमिलनाडु। Lok Sabha Chunav 2024: साउथ सिनेमा की जानी मानी हस्ती और अभिनेता से नेता बनी राधिका सरथकुमार तमिलनाडु के विरुधुनगर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मदुरै के थिरुनगर में चुनाव प्रचार किया, जहां उन्होंने चुनावी जीत का मंत्र देते हुए विपक्ष पर हमला किया।

Read More: Lok Sabha chunav 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए मतदान का समय किया निर्धारित, यहां देखें किस समय तक डाले जाएंगे वोट 

Lok Sabha Chunav 2024: बता दें कि राधिका सरथकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, लोग स्पष्ट हैं कि वे एक मजबूत सरकार चाहते हैं और वे कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो उनका प्रतिनिधित्व बहुत स्पष्ट रूप से कर सके और उनके काम करवा सके। इसके लिए प्रतीक्षा करें घोषणापत्र आएगा। उनके इस बयान के बाद कहा जा सकता है कि वे अब लोकसभा 2024 में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर विरुधुनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp