24,354 new covid-19 cases in India, 234 patients killed

देश में कोरोना के 24,354 नए केस, 234 की मौत.. सिर्फ केरल में 13 हजार से ज्यादा केस

24,354 new covid-19 cases in India, 234 patients killed भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले, 234 मरीजों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: October 2, 2021 9:58 am IST

नई दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है।

पढ़ें- पापा, मम्मी I am Sorry.. मैं अब और.. ये लिखकर एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले.. सुसाइड नोट आया सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है।

पढ़ें- पूल में 6 साल के बच्चे के साथ की थी अश्लील हरकत, सस्पेंड RPS और महिला कॉन्स्टेबल नौकरी से निकाले गए

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें- टोक्यो ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ नीरज ने अब पानी के अंदर फेंका भाला, वीडियो हो रहा वायरल

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- चीन की सेना में पाकिस्तानी अफसर, LAC के पास किए गए तैनात- रिपोर्ट में दावा

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

 

 
Flowers