Home » Country » 24 September Live Update: Ankita Bhandari murder case: Angry mob set fire to resort,
उत्तराखंड: Ankita Bhandari murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगाई। रिजॉर्ट का मालिकाना हक भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है। हत्याकांड में पुलकित समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अंकिता के मामा विजय सिंह ने फांसी की मांग की है। विजय सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए। शासन द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए ।
इधर बीजेपी से हटाए गए विनोद आर्य ने अपने बेटे का बचाव किया है । कहा कि पुलकित सीधा सादा बच्चा है, उसका ध्यान बिजनेस पर था। इस मामले में मैं जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं ।
ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आंदोलन किया। इस दौरान लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की।
बिहार: Home Minister Amit Shah on Bihar tour : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तराखंड । ऋषिकेश के चिल्ला नहर के पास अंकिता भंडारी का शव बरामद किया गया। परिजनों ने बॉडी देखकर पुष्टी की। बॉडी की पहचान होते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है दुखद घटना है और मन व्यथित है। अंकिता का शव मिल गया है और सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो इसके लिए हमने DIG पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है जो पूरे मामले की तह तक जाएगी और आरोपियों को सज़ा दिलाएगी।
बहुत दुखद घटना है और मन व्यथित है। अंकिता का शव मिल गया है और सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो इसके लिए हमने DIG पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है जो पूरे मामले की तह तक जाएगी और आरोपियों को सज़ा दिलाएगी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/XPUyVNnpc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
स्कूल के प्रिंसिपल पर फायरिंग करने वाले कक्षा 12 के छात्र आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है: एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह
UPDATE | The accused, a class 12 student who opened fire on the school principal has been taken into custody: ASP Narendra Pratap Singh https://t.co/dJOGJ1hfb8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
इनके(PFI) खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संघ(RSS) और विश्व हिन्दू परिषद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? जो नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलाते हैं, उन्माद फैलाते हैं वे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं: म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह
दिल्ली में 24 घंटे में कोविड के 71 नए मामले आए हैं। 95 लोग ठीक हुए हैं और एक भी मृत्यु नहीं हुई है। पॉज़िटिविटी रेट: 0.81% है। सक्रिय मामले घटकर 403 हैं।
त्रिपुरा सरकार पत्रकारों के समग्र कल्याण के लिए सोचती है। इस सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए मान्यता कार्डों की संख्या बढ़ाने, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन की व्यवस्था करने की पहल की है: त्रिपुरा फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में त्रिपुरा CM माणिक साहा
ये नाम उन्होंने ठीक नहीं रखा, भारत तो जुड़ा हुआ है और मज़बूत भी हो रहा है। कांग्रेस को मज़बूत करो, कोई ऐसा नारे देते तो ठीक रहता। ये नारा मुझे ठीक नहीं लगता, ये नारा ग़लत है: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने DGP को दिए निर्देश
जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश
प्रभावी रोक लगाने के साथ सख्त कदम उठाए : CM
जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाएं
इस निर्णय से जुआ सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगेगा
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने अमित शाह को लिखा पत्र
मध्यक्षेत्र अंतर्राज्यीय परिषद के अध्यक्ष अमित शाह को पत्र
राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना का अनुरोध
धान से एथेनॉल उत्पादन शुरू करने की रखी बात
खैरागढ़- 7 किलो का टिफिन बम बरामद
जिला पुलिस को मिली सफलता
बकरकट्टा थाना क्षेत्र का मामला
कांकेर- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव कांकेर पहुंचे
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और केदार कश्यप भी मौजूद
जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
हरदा: यात्रियों से भरी बस पलटी
हादसे में बस सवार 7 यात्री हुए घायल
घायलों का खिड़कियां अस्पताल में इलाज जारी
काकरिया गांव के पास की घटना
भारत जोड़ो यात्रा देश को एक साथ लाने के लिए है। हम फूट डालने, घृणा, द्वेष के खिलाफ हैं। कोई व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से से किसी भी समुदाय से हो,अगर वो घृणा, द्वेष फैलाता है तो कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ेगी: 'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतर्गत रैली के संबोधन में राहुल गांधी, त्रिशूर
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और NCP प्रमुख शरद पवार ने आज उप-राष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी की संपत्ति जिला प्रशासन द्वारा कुर्क की गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत विकास दूबे की संपत्ति सीज़ की गई थी उसी क्रम में आज संपत्तियों की कुर्की गई। यह संपत्ति अभी रिचा दुबे के नाम पर है: लक्ष्मी वाजपेयी, तहसीलदार, बिल्हौर कानपुर
म.प्र.: ग्वालियर के बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक जूतों की फैक्ट्री में आग लग गई। अतिबल सिंह यादव, अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम ग्वालियर ने बताया, "आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। हमारी 14 गाड़ी लगी हैं। पुलिस फायर ब्रिगेड को भी बुलाया है।अगल-बगल से सुरक्षित कर लिया गया है।"
लेकिन आज़ादी के 75 साल बाद भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा विकास डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी पीछे न रहे: विदेश मंत्री एस. जयशंकर
ये हिंसा का सहारा लेकर अपने राजनीतिक मुद्दे को राह देना चाहते हैं। सरकार को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए: PFI द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के छापे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, गुवाहाटी
जबलपुर : CNI सीनेड का विवादित आदेश
बिशप पीसी सिंह के बेटे को बनाया डायोसिस कमेटी का सदस्य
बेटे पीयूष पॉल को बनाया एडहॉक एक्जक्यूटिव कमेटी का सदस्य
बिशप के साथी सुरेश जैकब के बेटे को भी एडहॉक कमेटी में किया शामिल
शिकायतकर्ता नितिन लॉरेंस ने जताया फैसले का विरोध
लॉरेंस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
बोर्ड ऑफ एजुकेशन जबलपुर डायोसिस पर रिसीवर बैठाने की मांग
स्कूल फीस और संपत्तियों में घोटाला रोकने रिसीवर नियुक्त की मांग
बिशप के वकीलों की फीस चुकाने चर्च के स्कूलों से पैसे लेने का भी आरोप
देपालपुर: घर में रखे 2 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट
गैस सिलेंडर के धमाकों से मचा हड़कंप
धमाके के बाद घर में लगी भीषण आग
घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक
मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम
घटना के समय घर में नहीं था कोई मौजूद
बेटमा थाना क्षेत्र के काली बिल्लौद की घटना
दिल्ली- पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी बने कोऑर्डिनेटर
AICC आदिवासी विभाग का बनाया गया नेशनल कोऑर्डिनेटर
धार से 3 बार सांसद रह चुके हैं गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
शहड़ोल- आदिवासी छात्रा को निर्वस्त्र बैठाने का मामला
शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी को किया गया सस्पेंड
स्कूल में शिक्षक ने छात्रा से उतरवा थे यूनिफॉर्म
कपड़े उतरवा सबके सामने शिक्षक ने धोए गंदे ड्रेस
शिक्षक ने खुद ही सोशल मीडिया में वायरल की तस्वीर
जयसिंहनगर के प्राथमिक स्कूल बरा टोला का मामला
2014 से पहले दुनिया की अर्थतंत्र की तालिका में भारत 11वें स्थान पर था। आज आजादी के अमृत महोत्सव में भारत पांचवें स्थान पर आ गया है। ये अमृत काल देश की जनता को लक्ष्य तय करने का काल है: आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सुन्दर सुभूमि कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, किशनगंज,बिहार
दिल्ली: जंतर-मंतर पर पशु क्रूरता के खिलाफ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
हिमाचल प्रदेश: मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सीएम भूपेश बघेल ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रदेश में जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को लेकर और महादेव एप को लेकर भी सरकार ने सख्त निर्देश दिए है। इन दिनों प्रदेश में जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिसको लेकर शहर का माहौल खराब होता जा रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है।
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर बारिश के बाद एक मकान ढहने से 2 की मृत्यु हुई और कुछ लोग घायल हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण यह मकान गिर गया, मलबे में दबकर 2 बच्चों की मृत्यु हुई है। 4 लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है: परमानंद झा, SDM सदर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर है। यहां किशनगंज में राज्य की कोर कमेटी के साथ बैठक की।
Bihar | Union Home Minster Amit Shah holds a meeting with the state core committee in Kishanganj pic.twitter.com/Opkfx19afH
— ANI (@ANI) September 24, 2022
भोपाल। ITI कॉलेज में छात्रा के अश्लील वीडियो का मामला। अश्लील वीडियो-ब्लैकमेलिंग मामले पर CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक। CM ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को गंभीरता से ले-CM। कॉलेज, छात्रावास परिसर में विशेष सतर्कता बरती जाए- CM।
रायपुर :जुआ-सट्टा पर सरकार हुई सख्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए निर्देश .जुआ सट्टा पर कड़े कानून बनाने के निर्देश . साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को लेकर और महादेव एप को लेकर सरकार के जारी किये निर्देश
भोपाल। ITI छात्रा MMS कांड में एक आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने खुशबू ठाकुर को किया गिरफ्तार। पुलिस की पकड़ से दो आरोपी अब भी दूर। खुशबू ठाकुर के मोबाइल में ट्रांसफर किए गए थे ब्लैकमेलिंग के पैसे। गिरफ्तार आरोपी को MMS की जानकारी नहीं। फरार आरोपियों के पास वीडियो होने की मिल रही जानकारी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की टीम गठित।
भोपाल
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान...
मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे एकलव्य आवासीय विद्यालय.
स्टूडेंट को मंत्री ने दिया 10 हजार रु इनाम
पीएम नरेंद्र मोदी पर भाषण दिया था छात्रा ने
मंत्री ने आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
भोपाल। करीब 20 घंटे से लापता जुड़वा बच्चों की सर्चिंग जारी है। नगर निगम और पुलिस का संयुक्त अभियान चला रहा है। अभी तक बच्चों के मिले हैं सिर्फ कपड़े। मां नहीं कर रही पुलिस का सहयोग। मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। साइक्लोजिस्ट कर रही महिला की जांच। उसके बाद पुलिस दोबारा करेगी पूछताछ।
कानपुर, उत्तर प्रदेश | आदमी का शव उसके परिवार ने एक साल से अधिक समय तक घर पर रखा । विमलेश कुमार को 19 अप्रैल 2021 को मोती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि 22 अप्रैल 2021 को अचानक कार्डियो-रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के कारण उनकी मृत्यु हो गई: डॉ गौतम, उप सीएमओ
Kanpur, Uttar Pradesh | Body of man kept by his family at home for over a year
Vimlesh Kumar was admitted to Moti hospital on 19th April 2021. The death certificate says he died due to sudden cardio-respiratory syndrome on 22nd April 2021: Dr. Gautam, Dy CMO pic.twitter.com/VX8Z2E9HPz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
बिहार | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज में बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
Bihar | Union Home Minister Amit Shah held a review meeting with officials of BSF, SSB & ITBP in Kishanganj pic.twitter.com/8SHMl3dIy8
— ANI (@ANI) September 24, 2022
कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं: PM मोदी
ऋषिकेश, उत्तराखंड: स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की क्योंकि उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आंदोलन किया था। विधायक को पुलिस ने भगा दिया , मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Locals protested against BJP MLA Renu Bisht & vandalised her car as they agitated over Ankita Bhandari murder case.The MLA was escorted away by Police
3 accused,incl BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya, arrested in connection with the matter pic.twitter.com/RExf8pExAS
— ANI (@ANI) September 24, 2022
हमने कई देशों के साथ ई-वीजा की शुरूआत की। ई-वीजा से सबसे बड़ा लाभ पर्यटन को होता है। कोरोना के बाद पर्यटन क्षेत्र जल्द शुरू हो सके इसके लिए भारत सरकार और खासकर हिमाचल सरकार ने टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक चलाया उसने देश-विदेश के लोगों को विश्वास दिया की हिमाचल सुरक्षित है: PM
हमने कई देशों के साथ ई-वीजा की शुरूआत की। ई-वीजा से सबसे बड़ा लाभ पर्यटन को होता है। कोरोना के बाद पर्यटन क्षेत्र जल्द शुरू हो सके इसके लिए भारत सरकार और खासकर हिमाचल सरकार ने टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक चलाया उसने देश-विदेश के लोगों को विश्वास दिया की हिमाचल सुरक्षित है: PM pic.twitter.com/PMjM5Xw0rO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
सतना। शराब दुकान के सामने महिलाओं का प्रदर्शन। महिलाएं शराबियों की छींटाकशी से हैं परेशान। असामाजिक तत्वों का रहता है दिनरात जमावड़ा। शराब दुकान हटाने की कर रही मांग। जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
दिल्ली में बैठकर सोचते हैं तो लगता है कि सभी सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले सशस्त्र बलों में सबसे सरल ड्यूटी आपकी है क्योंकि दोनों देशों (नेपाल और भूटान) से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं: बिहार के किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
दिल्ली में बैठकर सोचते हैं तो लगता है कि सभी सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले सशस्त्र बलों में सबसे सरल ड्यूटी आपकी है क्योंकि दोनों देशों (नेपाल और भूटान) से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं: बिहार के किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/hDuOxpQHsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
नवंबर में विधानसभा की सभी 68 सीटों पर चुनाव होने प्रस्तावित हैं। छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित
पहाड़ी बाबा कांशी राम ने सिर ऊंचा किया। खेल क्षेत्र मे प्रियंका व अन्यों ने नाम कमाया। भाजपा में युवाओं का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व है। देश की जनता हिमाचल के युवाओं पर अधिक भरोसा करती है। भारत की शान जैसे जैसे बढ़ रही है, दुनिया जानने का प्रयास कर रही है।
नीतियों में स्थिरता के कारण देश व दुनिया की जनता भरोसा करने लगी है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में यही हाल था। पांच साल बाद सरकार बदलने की सोच बदली है। हिमाचल की जनता ने भी प्रण कर लिया है।
Live Update 24 September : महारष्ट्र। महाराष्ट्र: पुणे में ज़िला कलेक्टर कार्यालय के बाहर कल 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे सुने गए थे। PFI के कार्यकर्ता वहां ED-CBI-पुलिस की छापेमारी के ख़िलाफ़ इकट्ठे हुए थे। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिन्हें आज सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा बहुत विशेष रैली है। देश में पहली बार कार्यकर्ता पंजीकरण करके हर बूथ से यहां आए हैं। पिछले छह महीनों की मेहनत का रंग आज पड्डल मैदान पर दिख रहा है। छह महीने लगे रैली को सफल बनाने में, 900 से अधिक युवा कार्यकताओं ने काम किया। हिमाचल भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर और उनकी टीम को बधाई। पीएम का आभार उन्होंने विश्वास करके रैली में आने के लिए हामी भरी।
पीएम मोदी ने कहा हिमाचल के मेरे सभी युवा साथियों, तय समय पर मंडी पहुंच जाना था, लेकिन मौसम बाधक बन गया। मेरा दूसरे घर आने का मन था। गप्पशप लगाने का इरादा था। मगर मन में कसक रह गई, जल्द इसकी पूर्ति करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा हिमाचल की युवा शक्ति ने मान बढ़ाया है। पहाड़ी बाबा कांशी राम ने सिर ऊंचा किया। खेल क्षेत्र मे प्रियंका व अन्यों ने नाम कमाया। भाजपा में युवाओं का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व है। देश की जनता हिमाचल के युवाओं पर अधिक भरोसा करती है। भारत की शान जैसे जैसे बढ़ रही है, दुनिया जानने का प्रयास कर रही है।
मुरैना। तीन नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला। छात्राओं के परिजनों CSP कार्यालय का किया घेराव। दुष्कर्म के आरोपियों के परिजन राजीनामा करने का बना रहे हैं दबाव। गांव खाली करने की पीड़ित परिवारों को दे रहे हैं धमकी। दुष्कर्म और अपहरण के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार। एक आरोपी सहित होटल संचालक और मैनेजर अभी है फरार। पीड़ित के परिजनों को दे रहे हैं धमकी। सिविल लाइन थाना इलाके के सुआलाल के पुरा गांव का मामला।
हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण राजीव चौक अंडरपास में जलभराव हुआ।
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण राजीव चौक अंडरपास में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/VoEQH995p0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
भोपाल-
कमलनाथ के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा पर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह
कमलनाथ ने तो पहले भी कई घोषणाएं की थी
लेकिन उन घोषणाओं को पूरा नहीं किया
कमलनाथ ने कर्ज माफी का वादा किया था पूरा किया क्या ?
बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था दिया क्या ?
कांग्रेस सिर्फ गुमराह करती है
बीजेपी सरकार ने हर एक वर्ग के लिए कार्य किया है
आगे भी हर एक वर्ग के लिए निर्णय लिए जाएंगे
भोपाल। नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान। BJP हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। पिछली बार की तरह इस बार भी हमारी जीत होगी। यह चुनाव पहला स्टेज होता है। पार्षद की भूमिका विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। 18 जिलों के 46 निकायों में चुनाव प्रचार चरम पर।
Live Update 24 September : चेन्नई । चेन्नई के पास तांबरम में चित्लपक्कम में RSS के कार्यकर्ता सीतारमन के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया। पेट्रोल बम फेंकने वाले 2 अज्ञात लोगों को पकड़ने की कोशिश जारी है: तांबरम पुलिस, तमिलनाडु
भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान। मप्र के 13 छोटे नगरी निकाय को मिलेंगी एक एक करोड़ की राशि। पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकाय को तीन किस्तों में मिलेगी राशि। निकायों में पर्यटक सुविधाओं का होगा विकास।नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वीकृत की राशि।
Live Update 24 September : नई दिल्ली। 15 राज्यों में कई स्थानों पर PFI पर बड़ी कार्रवाई के बाद, अखिल भारतीय बार एसोसिएशन (AIBA) ने केंद्र से बिना किसी देरी के PFI पर प्रतिबंध लगाने और PFI से संबंधित मामलों की विशेष रूप से सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने का आग्रह किया है।
15 राज्यों में कई स्थानों पर PFI पर बड़ी कार्रवाई के बाद, अखिल भारतीय बार एसोसिएशन (AIBA) ने केंद्र से बिना किसी देरी के PFI पर प्रतिबंध लगाने और PFI से संबंधित मामलों की विशेष रूप से सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने का आग्रह किया है।
उसका(अंकिता भंडारी) शव आज सुबह बरामद किया गया। परिवार के सामने शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। एक पैनल के माध्यम से पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है: विजय कुमार जोगदंडे, DM पौड़ी गढ़वाल
सभी अनियमित जो रिसॉर्ट बने होंगे उन्हें एक अभियान के तहत चिन्हित किया जाएगा। जो अवैध पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। अभी जांच जारी है उसे देखते हुए इसे सील किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद सभी और प्रकरणों का भी इसमें खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी: विजय कुमार, DM
हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव जैसी स्थिति हुई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो नरसिंहपुर इलाके की है।
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव जैसी स्थिति हुई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो नरसिंहपुर इलाके की है। pic.twitter.com/8RLTiy9C8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/k98vhp8AZM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
जानकारी मिलते ही हमने टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम एम्स में हो रहा है: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर यशवंत सिंह, SSP, ऋषिकेश, उत्तराखंड
जानकारी मिलते ही हमने टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम एम्स में हो रहा है: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर यशवंत सिंह, SSP, ऋषिकेश, उत्तराखंड pic.twitter.com/RAakcxJrR4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
रायपुर। पदयात्रा को लेकर एक बार राजनीति शुरू
BJP अध्यक्ष अरुण साव को पदयात्रा के लिए किया आमंत्रित
कोंडागांव के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात कर किया आमंत्रित
PCC चीफ मोहन मरकाम के साथ पदयात्रा के लिए किया आमंत्रित
मरकाम 26 से करेंगे 162 किमी की करेंगे पदयात्रा
खरगोन। जिला अस्पताल के गार्डों ने की हड़ताल
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से 24 गार्ड हड़ताल पर
कलेक्टर सहित जिला अस्पताल प्रबंधन को भी दे चुके थे चेतावनी
इंदौर के निजी ठेकेदार ने नियुक्त किए है गार्ड
जिला अस्पताल की चरमरा सकती है व्यवस्था
रीवा। जमीनी विवाद में युवक की पिटाई
रस्सी से बांधकर बदमाशों ने पीटा
गंभीर हालत में युवक को पहुंचाया अस्पताल
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच
भोपाल-
एलाइंस एयर ने भोपाल से बंद की अपनी फ्लाइट्स
26 सितंबर से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स होंगी
फ्लाइट्स को बंद करने का कारण बताया गया ऑपरेशनल
आज ग्वालियर की आखिरी और कल बिलासपुर की आखिरी फ्लाइट भरेंगी उड़ान
भोपाल-
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग
नए मतदाताओं को जोड़ने प्रदेश में चलेगा अभियान
10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
प्रदेश के कॉलेजो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अभियान
भोपाल। हार्डकोर सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग देने की तैयारी में था PFI
मप्र में भर्ती होने वाले सदस्यों को दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग देने के लिए भेजे जाने की थी तैयारी
मप्र में पीएफआई के 2000 सदस्य
NIA ओर ATS की पूछ ताछ में हो रहे अहम खुलासे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
हरियाणा: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव हुआ जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई। वीडियो मानेसर की है।
#WATCH हरियाणा: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव हुआ जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई। वीडियो मानेसर की है। pic.twitter.com/PXxmeCYZKf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
उत्तराखंड: ऋषिकेश में चिल्ला नहर से हैं जहां आज अंकिता भंडारी का शव बरामद किया गया था। 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड: तस्वीरें ऋषिकेश में चिल्ला नहर से हैं जहां आज अंकिता भंडारी का शव बरामद किया गया था।
19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/FrZTy4U6fd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज न्यूयॉर्क में #UNGA के 77वें सत्र को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज न्यूयॉर्क में #UNGA के 77वें सत्र को संबोधित करेंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/RHz1C1AfNx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
सरगुजा। सरगुजा सभाग के तीन जिलों में ब्लैकआउट
जिले में बिजली हुई प्रभावित
शुबह 8 से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बंद
विश्रामपुर में 220 सब स्टेसन में सर्किट के काम के लिये बिजली की गई बन्द
पत्थलगांव से तात्कालिक व्यवस्था के लिये ली गई सप्लाई
इमरजेंसी सेवाओ के लिए दी जा रही बिजली
कामकाज रहेगा प्रभावित
सरगुजा। ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत एक घायक
शहडोल अम्बिकापुर ट्रेन से हुआ हादसा
पटरी किनारे बैठे थे दम्पत्ति
महावीरपुर के पास हुआ हादसा
खुदकुशी करने की आशंका
पति की हालत भी गंभीर
जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज से तीन दिवसीय दौरा
दतिया,ग्वालियर के दौरे पर गृह मंत्री
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सोमवार शाम भोपाल लौटेंगे गृह मंत्री
रोजर फेडरर ने टेनिस करियर को दी आंसू भरी विदाई, लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे नडाल भी रोए
उत्तराखंड: SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
भोपाल-अपडेट
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP का चुनावी अभियान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे प्रचार
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव मे वीडी शर्मा का होगा रोड शो
जुन्नारदेव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर होगी चुनावी सभा
छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे वीडी शर्मा
भोपाल।
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP का चुनावी अभियान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे प्रचार
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव मे वीडी शर्मा का होगा रोड शो
जुन्नारदेव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर होगी चुनावी सभा
छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे वीडी शर्मा
रायपुर। छात्राओं की सुरक्षा के लिए अब जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर
स्कूल कॉलेज जाकर जांच करेंगी महिला अफसर
बच्चियों को गुड और बैड टच की जानकारी भी दी जाएगी
प्रदेश के स्कूलों में इस वर्ष बच्चियों से छेड़छाड़ और शोषण के 15 मामले हो चुके हैं दर्ज
रायपुर। आज पुर शहर में निगम के नलों में नहीं आया पानी
सुबह से शहर में छाया हुआ है जल संकट
विद्युत पोल के गिरने से इंटेक वेल नहीं हो पाया शुरू
वाहन की टक्कर से गिर गया है विद्युत पोल
शहर की 41 में 34 टंकियों में नहीं भर पाया पानी
एक वाहन चालक की गलती से पूरे शहर को नहीं मिला पानी
अधिकारियों का कहना, शाम तक ही हो पाएगी जलापूर्ति
उनके बीच नियमित और चल रही बातचीत के हिस्से के रूप में, उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने 22 सितंबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। चर्चा भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों की स्थिति की व्यापक समीक्षा पर केंद्रित थी: श्रीलंका भारत में
भोपाल। कांग्रेसी पार्षदों का सम्मेलन 12 अक्टूबर को भोपाल में
प्रदेशभर के नगरी निकायों के पार्षद सम्मेलन में होंगे शामिल
पार्षद प्रत्याशियों को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने की कवायद
पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे सम्मेलन को संबोधित
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज न्यूयॉर्क में #UNGA के 77वें सत्र को संबोधित करेंगे।
भोपाल-
कांग्रेसी पार्षदों का सम्मेलन 12 अक्टूबर को भोपाल में
प्रदेशभर के नगरी निकायों के पार्षद सम्मेलन में होंगे शामिल
पार्षद प्रत्याशियों को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने की कवायद
पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे सम्मेलन को संबोधित
भोपाल। राजधानी में बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड 75.24 इंच बारिश
1973 में पूरे सीजन में हुई थी 74.80 इंच बारिश
मप्र में इस सीजन में 45.72 इंच बारिश हो चुकी है
यह सामान्य बारिश 37.10 इंच से 23% ज्यादा है
मौसम केंद्र ने 9 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
9 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना
उत्तराखंड: तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया। राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं।
#WATCH उत्तराखंड: तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया। राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं। pic.twitter.com/x8KqeXXSyd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। तस्वीरें ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से हैं।
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। तस्वीरें ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से हैं। pic.twitter.com/eKdwbB6je2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
रायपुर। हर शनिवार को छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई की तैयारी
जल्द सभी स्कूलों के लिए जारी होगा आदेश
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने बनाई रणनीति
छत्तीसगढ़ी में कहानी, कविता सुनने व किसी विषयवस्तु पर चर्चा करने के साथ होगी विभिन्न गतिविधियां
रायपुर- नवरात्रि के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश
मूर्ति स्थापना किए जाने वाले पंडाल में सीसीटीवी लगाने के निर्देश
रात 10 बजे के बाद डीजे धुमाल एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर होगी कार्रवाई
समितियां अपने पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर थाने में देंगे
एसडीएम कार्यालय से लेनी होगी बड़े कार्यक्रमों के आयोजनों की अनुमति
मूर्ति विसर्जन 5 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक करने के निर्देश
रायपुर- प्रदेश के कॉलेजों में अब 30 सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश
खाली सीटों की वजह से शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
तीसरी बार बढ़ाई गई दाखिले की तारीख
कई कॉलेजेस में पीजी की आधी सीटें भी नहीं भर पाई
हरदा - लंपी वायरस से 57 गांव में 391 गौवंश प्रभावित
अब तक 6261 गौवंश का किया गया टीकाकरण
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 07577-225538 जारी किया
कलेक्टर ने धारा 144 लागू की
उत्तराखंड | तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग कल देर शाम नजंग ताम्बा गांव के पास एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से बंद हो गया।
आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग जो नजंग तंबा गांव से होकर जाता है, बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.
कवर्धा- रिश्वत मांगने वाले दो आरक्षक निलंबित
शराब बेचने का आरोप लगाते हुए मांगी थी 7 हजार की रिश्वत
भोरमदेव थाने में पदस्थ हैं दोनों आरक्षक
ग्राम चौरा के युवक से मांगे थे पैसे
शिकायत की जांच के बाद एसपी ने की कार्रवाई
आरक्षक सुनील पांडेय, आशीष वैष्णव निलंबित
दुर्ग-ग्राहक बनकर सब्जी बाजार पहुंचे निगम कमिश्नर
दुकानदारों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन में दी सब्जी व फल
खरीदी के बाद कमिश्नर ने की दुकानदारों पर कार्रवाई
कमिश्नर ने नियम तोड़ने वालों को दी चेतावनी
दुर्ग के कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने की नियम पालन करने की अपील की
बिलासपुर- रतनपुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए लिया गया निर्णय
मां महामाया के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं रतनपुर
ग्वालियर- दिग्विजय सिंह आज जिला कोर्ट में होंगे पेश
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सैनी की कोर्ट में पेश होंगे
आरएसएस, भाजपा के खिलाफ गलत बयान देने के मामले में कोर्ट ने किया तलब
अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने लगाया मानहनि का केस
31 अगस्त 2019 को दिग्विजय सिंह ने भिंड के एक राजनीतिक कार्यक्रम दिया था गलत बयान
ग्वालियर- मुरैना जिले में 5 गायों की हुई मौत
ग्वालियर चंबल में अब तक 576 पशु लंपी वायरस की चपेट में आए
बंधौली गौशाला में लंपी ग्रसित पशुओं के लिए बना क्वॉरेंटाइन सेंटर
लंपी वायरस पीड़ित गायों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया जा रहा शिफ्ट
शुक्रवार तक 20210 पशुओं का हो चुका है वैक्सीनेशन
भोपाल-
27 सितंबर को 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतपत्रों का करेंगे निरीक्षण
मतपत्रों का निरीक्षण करेंगे रिटर्निंग ऑफिसर
मतदान पर्ची का शत-प्रतिशत किया जाए वितरण
30 सितंबर को आएंगे नतीजे
भोपाल-
30 सितंबर को CM शिवराज देंगे लैपटॉप की राशि
तारीख बदली,पहले 3 अक्टूबर को होना था कार्यक्रम
12वीं में 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को देंगे लैपटॉप की राशि
91617 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25-25 हजार
लाल परेड ग्राउंड में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
2012 में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजना की गई थी शुरू
बेमेतरा-
कौशली गाय का गोमूत्र खरीदेंगे जापानी कंपनी
नवागढ़ के एक किसान से लेंगे 50 रु लीटर मे गौमूत्र
जापान की एक जैविक खाद कीटनाशक कंपनी खरीदेगी गौमूत्र
जापानी कंपनी ने किसान से किया एग्रीमेंट
जापानी कंपनी ने 1 लाख लीटर गौमूत्र का दिया एडवांस
पहले चरण मे कंपनी 20 हजार लीटर ले जायेंगी गौमूत्र
छत्तीसगढ़ सरकार भी ले रही है 4 रु. लीटर मे गौमूत्र
किसानो की होंगी बड़ी उपलब्धि विदेश जाएंगी गौमूत्र
"Obfuscates misdeeds in his own country", India replies to Pakistan PM's rant at UN
"अपने ही देश में कुकर्मों को छुपाता है", भारत ने UN में पाकिस्तान के पीएम के शेख़ी का जवाब दिया
यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के PM ने इस सभा में भारत पर झूठे आरोप लगाए। उन्होंने अपने देश में दुष्कर्मों को छिपाने और भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए ऐसा किया: में भारत के जवाब के अधिकार का प्रयोग करते हुए मिजिटो विनिटो, प्रथम सचिव, संयुक्त राष्ट्र में भारत मिशन
यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के PM ने इस सभा में भारत पर झूठे आरोप लगाए। उन्होंने अपने देश में दुष्कर्मों को छिपाने और भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए ऐसा किया: #UNGA में भारत के जवाब के अधिकार का प्रयोग करते हुए मिजिटो विनिटो, प्रथम सचिव, संयुक्त राष्ट्र में भारत मिशन pic.twitter.com/MXwtgFgIGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
भोपाल- एमपी ने 7 उत्पादों के जीआई टैग के लिए किया आवेदन
काष्ठ शिल्प समेत सात उत्पादों के लिए आवेदन
अनूपपुर के मुखोटे, झाबुआ की गुड़िया
शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी के जनजाति वाद्य यंत्र बाना-चिकारा के लिए जीआई टैग मांगा
झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर के हस्तशिल्प
बोलनी-पोत माला-गलशन माल माला के लिए भी मांगा जीआई टैग
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी में जन सेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड किया।
#WATCH मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी में जन सेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड किया। (23.09) pic.twitter.com/PtJ1BmMYlL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 17वें दिन की शुरुआत त्रिशूर ज़िले के पेरम्बरा जंक्शन से की।
राजस्थान: उदयपुर में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट और फूल देकर जागरूक कर रही है। (23.09) चंद्रशील ठाकुर (SSP सिटी) ने बताया, "वाहन चालक को उनकी सुरक्षा के प्रति हम जागरूक कर रहे हैं। हम ये 5 दिन का अभियान चला रहे हैं इसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।"
राजस्थान: उदयपुर में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट और फूल देकर जागरूक कर रही है। (23.09)
चंद्रशील ठाकुर (SSP सिटी) ने बताया, "वाहन चालक को उनकी सुरक्षा के प्रति हम जागरूक कर रहे हैं। हम ये 5 दिन का अभियान चला रहे हैं इसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।" pic.twitter.com/kDF1BKgxk5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
राजस्थान: उदयपुर में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट और फूल देकर जागरूक कर रही है। (23.09) चंद्रशील ठाकुर (SSP सिटी) ने बताया, "वाहन चालक को उनकी सुरक्षा के प्रति हम जागरूक कर रहे हैं। हम ये 5 दिन का अभियान चला रहे हैं इसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।"
भोपाल। 27 सितंबर को 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतपत्रों का करेंगे निरीक्षण
मतपत्रों का निरीक्षण करेंगे रिटर्निंग ऑफिसर
मतदान पर्ची का शत-प्रतिशत किया जाए वितरण
30 सितंबर को आएंगे नतीजे
भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान आज अलीराजपुर,बुरहानपुर में करेंगे चुनाव प्रचार
CM पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
दोपहर 12 बजे अलीराजपुर के चन्द्रशेखर आजाद नगर में करेंगे जनसभा
दोपहर 12.55 बजे अलीराजपुर के जोबट में करेंगे जनसभा
दोपहर 1.40 CM जनसेवा अभियान शिविर में होंगे शामिल
दोपहर 3.20 बजे बुरहानपुर के नेपानगर में करेंगे जनसभा
शाम 4.10 बजे CM जनसेवा अभियान शिविर में होंगे शामिल
शाम 4.50 बजे नेपानगर से लौटेंगे भोपाल
भोपाल । 30 सितंबर को CM शिवराज देंगे लैपटॉप की राशि
तारीख बदली,पहले 3 अक्टूबर को होना था कार्यक्रम
12वीं में 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को देंगे लैपटॉप की राशि
91617 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25-25 हजार
लाल परेड ग्राउंड में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
2012 में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजना की गई थी शुरू
भोपाल। 30 सितंबर को CM शिवराज देंगे लैपटॉप की राशि
तारीख बदली,पहले 3 अक्टूबर को होना था कार्यक्रम
12वीं में 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को देंगे लैपटॉप की राशि
91617 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25-25 हजार
लाल परेड ग्राउंड में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
2012 में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजना की गई थी शुरू
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान आज अलीराजपुर,बुरहानपुर में करेंगे चुनाव प्रचार
CM पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
दोपहर 12 बजे अलीराजपुर के चन्द्रशेखर आजाद नगर में करेंगे जनसभा
दोपहर 12.55 बजे अलीराजपुर के जोबट में करेंगे जनसभा
दोपहर 1.40 CM जनसेवा अभियान शिविर में होंगे शामिल
दोपहर 3.20 बजे बुरहानपुर के नेपानगर में करेंगे जनसभा
शाम 4.10 बजे CM जनसेवा अभियान शिविर में होंगे शामिल
शाम 4.50 बजे नेपानगर से लौटेंगे भोपाल
गुरुग्राम, हरियाणा | मानेसर में नगर निगम द्वारा गैंगस्टर सूबे सिंह गुर्जर के अवैध रूप से बने मकान को तोड़ा
रोहिंग्या देश की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव डालते हैं: UNGA में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
मैनपुरी : जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे। (23.09) मनोज वर्मा(जिला स्कूल निरीक्षक)ने बताया, "जिनका पंजीकरण नहीं है वे 1 हफ्ते में पंजीकरण करा ले और जिनके पंजीकरण की तिथि अमान्य हो गई है वो दोबारा से पंजीकरण करा लें।
मैनपुरी(यूपी): जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे। (23.09)
मनोज वर्मा(जिला स्कूल निरीक्षक)ने बताया, "जिनका पंजीकरण नहीं है वे 1 हफ्ते में पंजीकरण करा ले और जिनके पंजीकरण की तिथि अमान्य हो गई है वो दोबारा से पंजीकरण करा लें।" pic.twitter.com/UWFXYZPriS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
मैनपुरी(यूपी): जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे। मनोज वर्मा(जिला स्कूल निरीक्षक)ने बताया, "जिनका पंजीकरण नहीं है वे 1 हफ्ते में पंजीकरण करा ले और जिनके पंजीकरण की तिथि अमान्य हो गई है वो दोबारा से पंजीकरण करा लें।"
क्या टेलर स्विफ्ट 2023 सुपर बाउल हैलटाइम शो में परफॉर्म करेंगी?
गुरुग्राम, हरियाणा | मानेसारी में नगर निगम ने गैंगस्टर सूबे सिंह गुर्जर का अवैध रूप से बना मकान तोड़ा
Gurugram, Haryana | Illegally built house of Gangster Sube Singh Gujjar demolished by the Municipal Corporation in Manesar (23.09) pic.twitter.com/S9dzCGAaJK
— ANI (@ANI) September 24, 2022
असम: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खानापारा में विभिन्न सरकारी विभागों में 11,236 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उत्तराखंड: अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या करने वाले पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले ऋषिकेश के वनतारा रिज़ॉर्ट को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर तोड़ा जा रहा है: अभिनव कुमार, सीएम के विशेष प्रधान सचिव
न्यूयॉर्क: भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने भारत-कैरिकॉम मंत्रिस्तरीय बैठक की। उन्होंने ट्वीट किया, "विकास साझेदारी, स्वास्थ्य सहयोग, डिजिटल जुड़ाव और क्षमता निर्माण पर चर्चा की। भारत-कैरिकॉम दक्षिण एकजुटता का एक सही उदाहरण है।"
बांग्लादेश: रोहिंग्याओं की लंबे समय तक उपस्थिति ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुरक्षा और सामाजिक-राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला। प्रत्यावर्तन पर अनिश्चितता के कारण निराशा हुई: रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के हाजरा पार्क पूजा पंडाल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार पर ब्रेल बोर्ड लगाए गए हैं।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के हाजरा पार्क पूजा पंडाल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार पर ब्रेल बोर्ड लगाए गए हैं। (23.09) pic.twitter.com/oURf45gZhh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से बातचीत की।
राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया। (23.09) pic.twitter.com/AIzqWi8rAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया। (23.09) pic.twitter.com/AIzqWi8rAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता में राष्ट्रीय पुस्तकालय का दौरा किया।
उमरिया। सूने मकान में खून से लथपथ मिली महिला की लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से की महिला की हत्या
मृतिका के गले से मंगलसूत्र,सोने के झुमके भी ले उड़ा हमलावर
मौके पर पुलिस अधीक्षक उमरिया रहें मौजूद
पाली थानांतर्गत पाली शहरी क्षेत्र का मामला
दुर्ग। रिटायर्ड फौजी टीकम साहू पर चाकू से हमला
पूर्व पार्षद संजू साहू ने दिया घटना को अंजाम
फौजी के पेट पर 6 से अधिक वार
घायल गंभीर हालात में अस्पताल में कराया भर्ती
गांव में आगामी त्योहार की हो रही बैठक में हुआ था विवाद
गांव में चल रहे सट्टे जुवे से नाराज था पीड़ित
हमलावार आरोपी फरार
उतई थाना क्षेत्र के ग्राम डूंडेरा का मामला