दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में |

दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में

दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: October 11, 2021 5:17 pm IST

नोएडा (उप्र),11अक्टूबर (भाषा) नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव कानपुर में रविवार को एक दलित परिवार पर हमले में चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कानपुर गांव में दलित समुदाय के लोग आंबेडकर जयंती को लेकर बैठक कर रहे थे, इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि बैठक के बाद ये लोग डीजे लेकर गली से यात्रा निकालने लगे और इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने उनके साथ कहासुनी की और बात मारपीट तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया लेकिन लगभग आधे घंटे बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के साथ गांव निवासी रामविलास के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें रामविलास के परिवार के सात लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर दस नामजद सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की।

भाषा सं शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers