अहमदाबाद: Gujarat Rajkot Fire LIVE Update गुजरात के राजकोट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मॉल के गेम जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब तक 20 लोगों की शव बरामद कर ली गई है।
Gujarat Rajkot Fire LIVE Update प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस ने गेम जोन के मालिक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है।’
Prime Minister Narendra Modi tweets, “I thank all those who have voted in the penultimate phase of the 2024 Lok Sabha polls. NDA’s numbers are looking better and better. People have realised that since INDI Alliance is coming nowhere close to power, voting for it is futile.” pic.twitter.com/pocycZz29o
— ANI (@ANI) May 25, 2024
टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। वहीं गेम जोन में हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राजकोट के सारे गेम झोनों को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दिया है जब तक इसकी जांच ना हो तब तक कोई भी गेम जोन चालू नहीं करेगा।
मनेंद्रगढ़-
12 से अधिक लोगों से 60 लाख रुपए की ठगी
20 महीने में दोगुना रिटर्न करने का झांसा देकर की गई ठगी
फर्जी कंपनी में लोगों से जमा कराई गई राशि
MP के शहडोल निवासी कलाम अली नामक व्यक्ति ने की ठगी
सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मामला
खरगोन-
किर्गिस्तान से वापस लौटा सनावद का छात्र कुशाग्र सावनेर
इंडियन एम्बेसी की मदद से सकुशल पहुंचा छात्र
किर्गिस्तान से छात्र को कालेज प्रबंधन ने वापस भेजा भारत
MMBS की पढ़ाई करने गया था छात्र कुशाग्र
महासमुंद-
NH53 पर टेका के पास मृत मिला भालू
वाहन की टक्कर से मौत की आशंका
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
मृत भालू के सिर मे चोट के निशान
पिथौरा वन परिक्षेत्र की घटना
भोपाल
पुलिस पुलिस की कार्रवाई, मंदिर और मस्जिदों में लगे 96 लाउड स्पीकर हटाए
नियम विरुद्ध लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया
पुलिस ने जोन-01 में 24, जोन-02 में 20, जोन-03 में 22 एवं जोन-04 में 30 लाउडस्पीकर समेत आज कुल 96 लाउड स्पीकर हटाए गए
पुलिस ने धार्मिक समितियों को दी समझाइश
सीएम डॉ मोहन यादव का ऐलान-नर्सिंग घोटाले में शामिल अधिकारियों के सेवाएँ होंगी समाप्त
इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टेट लेवल पर होगा एग्जाम
केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार राज्य में गठित होगा आयोग नर्सिंग कौंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार और सचिव पर होगी कारवाई
राजकोट, गुजरात: राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, "दोपहर में TRP गेमिंग ज़ोन में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। आग नियंत्रण में है। हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।…
#WATCH राजकोट, गुजरात: राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, "दोपहर में TRP गेमिंग ज़ोन में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। आग नियंत्रण में है। हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।… https://t.co/MRpvCX0DrY pic.twitter.com/Wf4jOEacHm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि आम चुनाव 2024 में इसने पिछले 35 वर्षों में 51.35% के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है। इसके साथ, कश्मीर घाटी के सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अब सबसे अधिक मतदान हुआ है: ईसीआई
Anantnag-Rajouri PC makes history, as it records its highest turnout in the last 35 years, at 51.35 % in General Elections 2024. With this, all three PCs in Kashmir Valley have now recorded the highest voter turnouts: ECI pic.twitter.com/5VsMvkJas8
— ANI (@ANI) May 25, 2024
नंद्याल, आंध्र प्रदेश: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने परिवार के साथ श्रीशैलम श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर का दौरा किया और विशेष पूजा की।
#WATCH | Nandyal, Andhra Pradesh: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav, along with his family, visited Srisailam Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy temple and performed special prayers. pic.twitter.com/3d0wxjG2rZ
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया, ''राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.'' ।"
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel tweets, "Instructions have been given to the Municipal Corporation and the administration for immediate rescue and relief operations in the fire incident in the game zone in Rajkot. It has also been instructed to prioritize arrangements for… pic.twitter.com/1jUkjVtFmx
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कुल्लू में रोड शो किया। मंडी में 1 जून को चुनाव होना है।
दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी, घटनास्थल पर कुल 26 फायर टेंडर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी, घटनास्थल पर कुल 26 फायर टेंडर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/tP46lJjrAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
नंदयाल, आंध्र प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम मंदिर में दर्शन किये।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने काल भैरव मंदिर में आरती की।
गाजियाबाद: राजद नेता तेजस्वी यादव के 'टन-टनाटन' वाले बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "तेजस्वी यादव बिल्कुल ठीक कह रहे हैं बस एक लाइन गलत है। तेजस्वी यादव को कहना चाहिए कि 'टन-टनाटन टन-टन टारा', पूरा विपक्ष बंटाधारा।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "...बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए। बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे...जनता फैसला करेगी..."
लापता लोगों की संख्या को लेकर स्पष्ट जवाब नही दे पा रहा प्रशासन
कलेक्टर ने कहा लगातार जांच जारी है
कलेक्टर 1 की मौत और 4 लोगों के लापता होने की दे रहे जानकारी
जबकि बोरसी, पिरदा और आसपास गांव के 9 लोगों के लापता होने की बात कह रहे ग्रामीण
लगातार रेस्क्यू जारी है , अगले 24 घंटे में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद - कलेक्टर
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने वाराणसी से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो किया।
भोपाल
सीधी मामलें के बाद राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय ने की एडवाइजरी जारी
वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से अलर्ट रहने की सलाह...
अंजान कॉल, बनावटी आवाज़ और अपरिचितों से बात करने में रखे सावधानी...
शक होने पर फोन काटकर दुबारा लगाए कॉल
सीधी-
7 आदिवासी छात्राओं के दुष्कर्म मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के गांव अमरवाह पहुंचा प्रशासन
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
अपर कलेक्टर,SDM, SDOP, DSP मौके पर पहुंचे
चमोली, उत्तराखंड: गुरुद्वारा तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए।
#WATCH चमोली, उत्तराखंड: गुरुद्वारा तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। pic.twitter.com/qIcYMMfr0E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान समाप्त हुए। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील किया। वीडियो निर्माण भवन स्थित एक मतदान केंद्र से है।
अमोनियम नाइट्रेट गोदाम की दीवार गिरा कर आग बुझाने का प्रयास जारी
अमोनियम नाइट्रेट के गोदाम में फिर भड़क उठी थी आग
गोदाम में भरा हुआ है सोकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट
IBC 24 ने गोदाम में दुबारा आग भड़कने पर दिखाई थी खबर
बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में आगजनी का मामला
छिंदवाड़ा-
सांसद नकुलनाथ ने उत्तराखंड सरकार पर उठाए सवाल
बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अधिक संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं ने सांसद नकुलनाथ को अव्यवस्थाओं से कराया अवगत
व्यवस्था ठीक करने उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति से किया आग्रह
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर व्यवस्था सुधारने की अपील
देवास-
नर्मदा में डूबने से मासूम की मौत
नहाने के दौरान हुआ हादसा
नेमावर थाना क्षेत्र का मामला
धार-
पर्यटन स्थल मांडू में पर्यटक की मौत
हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण
रुपमती महल के नीचे बिगड़ी थी तबीयत
मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ ने किया मृत घोषित
मुरैना-
एक SI, एक ASI, चार पुलिस आरक्षक निलंबित
अम्बाह TI हुए लाइन अटैच
क्षेत्र में जुएं की फड़ बंद नहीं कराने पर हुई कार्रवाई
क्राइम ब्रांच ने 20 मई को दी थी जुएं की फड़ पर दबिश
अम्बाह थाना क्षेत्र के हिंगावली गांव में संचालित था जुआ
क्षेत्र में जुआ संचालित होने की नहीं थी अम्बाह पुलिस को खबर
SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने की कार्रवाई
धर्मशाला, कांगड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है... राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है... देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। दरअसल, योजना है कि अगर 100 बच्चे हैं तो उनमें से 25% की तो सीधे सेना में नौकरी हो जाएगी और जो 75% बचे हैं इनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20% आरक्षण किया है और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10% आरक्षण किया है, उन्हें आरक्षण के अलावा चयन में भी कई रियायते दी हैं जैसे उम्र की रियायत, परीक्षा में कुछ फायदे दिए हैं और उन्हें फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा। इन सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर बचेगा तो राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में नहीं आया हो... इसके अलावा कई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है...उन्हें 4 साल तक अच्छी सैलरी मिलेगी और उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी... राहुल गांधी अपनी पार्टी के फायदे के लिए जनता में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रही है..."
#WATCH धर्मशाला, कांगड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है... राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है... देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही… pic.twitter.com/z357zRyXi5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
सुकमा अपडेट-
DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाक़े में चल रही थी मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, शव बरामद
मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर
SP किरण चव्हाण ने की पुष्टि
DRG के जवान घटनास्थल से रवाना
अंबिकापुर-
KBC में इनाम का झांसा देकर ठगी का मामला
नबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के शेखरपुरा से हुए गिरफ्तार
आरोपियों ने ठगे थे तीन लाख रुपए
5 मोबाइल, 2 ATM, 2 पैन कार्ड, 1 रजिस्टर जब्त
साइबर सेल और सीतापुर पुलिस ने की कार्रवाई
अंबिकापुर-
खड़ी ट्रक में लगी आग
गाड़ी में खाना बनाते समय हुआ हादसा
ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान
आग से ट्रक जलकर हुआ खाक
दमकल टीम आग बुझाने में जुटी
असोला गांव की घटना
सीधी-
आदिवासी छात्राओं के दुष्कर्म का मामला
4 आरोपिओं की किया गया गिरफ्तार
थोड़ी देर में IG महेंद्र सिंह सिकरवार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने कहा, "...कुछ वर्ष पहले तक कोई यह कल्पना नहीं कर सकता था कि कश्मीर में इस तरह का मतदान होगा, पिछले चरण में भी जब देश में औसतन टर्नआउट 59-60% था तब कश्मीर में भी उतना ही था...ऐसा माहौल तैयार करने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है... हमने वह ज़माना भी देखा है जब हर चुनाव में मात्र 10% या उससे भी कम मतदान होता था, शायद वहां के स्थानीय दलों को उसी में अनुकूलता लगती थी क्योंकि उसी की आड़ में वे अपना वंशवाद पीढ़ी दर पीढ़ी चलाते रहे... पिछले 8-10 सालों में सही मायने में ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र की स्थापना का काम हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद ही जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषदों की स्थापना का काम हुआ..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने कहा, "...कुछ वर्ष पहले तक कोई यह कल्पना नहीं कर सकता था कि कश्मीर में इस तरह का मतदान होगा, पिछले चरण में भी जब देश में औसतन टर्नआउट 59-60% था तब कश्मीर में भी उतना ही था...ऐसा माहौल तैयार… pic.twitter.com/PrF17aPf4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
सीधी की घटना पर सियासत तेज
सीधी जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर के निर्देश पर विधायकों का एक दल जाएगा सीधी
कांग्रेस के आदिवासी नेता पीड़ितों और परिवार से करेंगे मुलाकात
परिवार और पीड़ितों से मुलाकात कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को देंगे रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं
तत्काल मुख्यमंत्री आदेश जारी करे CBI जांच होना चाहिए
सीधी पेशाब कांड के बाद फिर हुआ आदिवासी अत्याचार
झीरम मामले में कांग्रेस के आरोप पर ओपी चौधरी के बयान,
5 साल में कांग्रेस ने क्या किया
शहीदों के घाव पर राजनीति करने का काम किया
भूपेश बघेल जेब में सबूत लिए घूम रहे थे,
सबूत देकर दोषियों पर करवाई क्यों नहीं की
जस्टिस प्रशांत मिश्रा की जांच पर भी इनको भरोसा नहीं
कवासी लखमा पर खुद कांग्रेसी ने हो गहरा शक जताया था
हमारी सरकार शहीदों के परिजनों को न्याय देगी
बिहार के बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''बिहार के शहजादा अब 'जमानत और अमानत' (जमानत और ज़मानत संबंधी मामले) देखेंगे और संभालेंगे...कांग्रेस के 'शहजादा' भी तैयारी में जुट गए हैं छुट्टियों के लिए और यूपी के शहजादे को शायद झटका लग गया है. वो कल कह रहे थे कि मोदी बनारस में चुनाव हार रहे हैं... उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में भारतीय गठबंधन सभी 80 सीटें जीतने जा रहा है. ये सुनकर उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे..."
#WATCH | Addressing a huge public gathering in Buxar, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "Shehzada of Bihar will now look after 'zamaanat and amaanat' (bail and bail related matters) and handle it...Congress 'Shehzada' has also started preparing for the holidays and the… pic.twitter.com/dSnzCJG8ZG
— ANI (@ANI) May 25, 2024
भोपाल-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी मामले पर लिया संज्ञान
CM ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
आदिवासी छात्राओं से गलत काम का मामला संज्ञान में आया है
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है: CM
ऐसा निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं: CM
आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी: CM
किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: CM
मामले में SIT का गठन किया गया है: CM
SIT संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी: CM
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं - राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते। PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।"
#WATCH कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं - राहुल बाबा, हम मोदी जी के… pic.twitter.com/POAPwCh8UT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
ऐलनाबाद (सिरसा): सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2024
उन्होंने कहा, "लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं। लोग विकल्प देख रहे हैं। लोगों ने इनकी(भाजपा) हक़ीकत जान ली है। हरियाणा में बेरोज़गारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है।"
#WATCH ऐलनाबाद (सिरसा): सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2024
उन्होंने कहा, "लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं। लोग विकल्प देख रहे हैं। लोगों ने इनकी(भाजपा) हक़ीकत जान ली है। हरियाणा में बेरोज़गारी एक बहुत बड़ा… pic.twitter.com/zkkeRBsaca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
सोनीपत (हरियाणा): पहलवान योगेश्वर दत्त ने बैंसवाल गांव में वोट डाला।
#WATCH सोनीपत (हरियाणा): पहलवान योगेश्वर दत्त ने बैंसवाल गांव में वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/E88wth6S5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया।
दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/z6LVJI4rzB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
झारखंड: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH झारखंड: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। pic.twitter.com/nX7KKZYwIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और OBC जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।"
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ… pic.twitter.com/9gskm3Pu9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/qF3ePED9DS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
रोहतक (हरियाणा): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा वोट डालने सांघी गांव के मतदान केंद्र चौधरी मातूराम सामुदायिक केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है।"
#WATCH रोहतक (हरियाणा): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा वोट डालने सांघी गांव के मतदान केंद्र चौधरी मातूराम सामुदायिक केंद्र पहुंचे।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है।" pic.twitter.com/hOb2Hk8IIV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में अपना मतदान किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में अपना मतदान किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/COx543Wj8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में मतदान किया।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/yvr68Lv4HM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
#WATCH प्रयागराज: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। pic.twitter.com/lXOMjemxEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/sN8xDVrBRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए और हमारे भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए सभी मतदान करें...दिल्ली में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दिया है..."
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए और हमारे भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए सभी मतदान करें...दिल्ली में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दिया है..." pic.twitter.com/uKT16bBL8R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं... लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें। यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा।"
#WATCH दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं... लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें। यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा।" pic.twitter.com/nxYjDqlqHI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
भुवनेश्वर, ओडिशा: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। pic.twitter.com/25TodpXuzZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
चरखी दादरी, हरियाणा: लोकसभा के छठे चरण में पूर्व पहलवान महावीर फोगाट और भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने मतदान किया।
#WATCH चरखी दादरी, हरियाणा: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में पूर्व पहलवान महावीर फोगाट और भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने मतदान किया। pic.twitter.com/Pg454m5hFP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/HQwDO5orGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।"
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।" https://t.co/S1z516TUq1 pic.twitter.com/5rF3r204pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया। pic.twitter.com/PUdfiRv8MV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/FLKtwKLRY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा के छठे चरण में मतदान केंद्र माउंट कार्मेल स्कूल, मोती बाग में अपना वोट डाला।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में मतदान केंद्र माउंट कार्मेल स्कूल, मोती बाग में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/ZWfGzxVpOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।
#WATCH नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/KFzCkigzuk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
बिहार: दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।
#WATCH बिहार: दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/U3ejvApm8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो मॉडल बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, मतदान केंद्र-45 और 46 से है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: राजौरी में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो मॉडल बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, मतदान केंद्र-45 और 46 से है।
#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/LoXHAwGrcn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद सेक्टर-29 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला।
#WATCH फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद सेक्टर-29 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला।
#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/sPMKZT5gRi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा अपना वोट डालने शाहदरा पुलिस स्टेशन के पास गांधी मेमोरियल स्कूल पहुंचे।
उन्होंने कहा, "इस बार का मुद्दा 2047 में भारत को विकसित देखना है, इस बार का मुद्दा भारत की सीमाओं को सुरक्षित देखने का है, इस बार का मुद्दा भ्रष्टाचारियों का नाश करने का है इसलिए इस बार का मुद्दा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। NDA 400 पार करेगी। कांग्रेस का अपनी 44 सीटें बचा पाना मुश्किल लग रहा है।"
#WATCH दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा अपना वोट डालने शाहदरा पुलिस स्टेशन के पास गांधी मेमोरियल स्कूल पहुंचे।
उन्होंने कहा, "इस बार का मुद्दा 2047 में भारत को विकसित देखना है, इस बार का मुद्दा भारत की सीमाओं को सुरक्षित देखने का है, इस बार का मुद्दा… pic.twitter.com/Ud0fqBlaZQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली-
PM मोदी ने लोकसभा के छठे चरण के लिए मतदान की अपील की
वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं: PM मोदी
एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण
लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है: PM मोदी
जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है।
माताओं-बहनों और साथ ही युवा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें
Lok Sabha Election 2024: नारायणगढ़, मंदसौर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला।
#WATCH नारायणगढ़, मंदसौर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/CtMbGAy5bq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
करनाल, हरियाणा: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला।
#WATCH करनाल, हरियाणा: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/BAwdvuNUZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पुणे-
पोर्श एक्सीडेंट केस की जांच क्राइम ब्रांच करेगी
पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपा केस
येरवड़ा थाने के SI और ASI सस्पेंड
मामले में लापरवाही बरतने पर किया गया सस्पेंड
पब-बार में काम करने वालों ने प्रदर्शन किया