तेंलगाना में कोविड-19 के 214 नए मामले, दो और लोगों की मौत | 214 new cases of Covid-19 in Telangana, two more people killed

तेंलगाना में कोविड-19 के 214 नए मामले, दो और लोगों की मौत

तेंलगाना में कोविड-19 के 214 नए मामले, दो और लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 22, 2021/9:29 am IST

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस के कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,92,835 हो गए। वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,586 हो गई।

सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए 21 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 38 नए मामले सामने आए। इसके बाद, करीमनगर, रंगारेड्डी और मल्काजगिरि में 14-14 नए मामने सामने आए।

उसने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,92,835 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,87,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 3,781 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 76 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)