BJP Haryana Manifesto : 2100 rupees per month to women

BJP Haryana Manifesto : महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए.. 5 लाख पीएम आवास, हरियाणा के संकल्प में पत्र में बीजेपी के बड़े वादे

BJP Haryana Manifesto : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है।

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 01:03 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 1:03 pm IST

BJP Haryana Manifesto : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने भी कमर कस ली है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देना का वादा किया है। इसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषाणा की है। बता दें कि कांग्रेस ने जहां 2000 रुपए देने का वादा किया है तो वहीं बीजेपी ने 100 रुपए ज्यादा यानि 2100 देने की घोषणा कर दी है।

read more : ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल..! मल्लिकार्जुन खरगे के पत्र पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- ‘राहुल गांधी ने खुद PM मोदी का कई बार किया अपमान’  

BJP Haryana Manifesto : बता दें कि कांग्रेस की 7 गारंटियों के मुकाबले भाजपा ने कुल 20 वादे करते हुए प्रदेश के कायाकल्प के संकल्प की बात कही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 2014 में जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने इतने काम किए हैं कि दिल्ली से रोहतक तक पहुंचने में मुझे डेढ़ घंटे ही लगे। इससे दिखता है कि हमने राज्य में कितने ज्यादा काम किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे का बजट तो पहले के मुकाबले 9 गुना ज्यादा बढ़ गया है।

 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा…इसी प्रकार से चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए किया जाएगा…”

हरियाणा के जनता के लिए बीजेपी के वादे

 

1. संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा।

2. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण छात्राओं को स्कूटर देने का वादा।

3. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को 25 लाख तक के कर्ज का प्रस्ताव

4. सभी हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी

5. 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

6. हर जिले में ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग का आयोजन।

7. हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये की रकम दी जाएगी।

8. राज्य में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा।

9. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख पीएम आवास दिए जाएंगे।

10. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा मुक्त।

11. हर घर गृहिणी योजना के तहत सभी महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी।

12. भाजपा ने वादा किया है कि DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।

13. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।

14. दिल्ली से रोहतक, पानीपत, पलवल, धारूहेड़ा के बीच रैपिड रेल सेवा शुरू करने का भी वादा किया गया है।

15.  राज्य के 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।

16. दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क तैयार किया जाएगा।

17. हरियाणा के सभी एससी और ओबीसी छात्रों को किसी भी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने पर छात्रवृत्ति।

18. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।

19. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी। 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए अलग से 5 लाख के फंड की सुविधा।

20. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो