Home » Breaking-news » 21 October Live Update : Fire broke out in God Grace Banquet Hall, fire brigade team engaged in controlling
21 October Live Update : दिल्ली: रोहिणी में गॉड ग्रेस बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH दिल्ली: रोहिणी में गॉड ग्रेस बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/j1YrAc5FIY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
दिल्ली: दीपावली त्योहार से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा उद्देश्य से होटलों की जांच की। दक्षिण-पश्चिम DCP मनोज सी. ने बताया, "हम आतंकवाद विरोधी कार्यवाही कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि CCTV कैमरों में रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं, रजिस्टर बनाए जा रहे हैं या नहीं।"
पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकाला गया है। पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में 2018 से है। पाकिस्तान द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया पैसिफिक ग्रुप के साथ काम करने, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण प्रणाली को बेहतर बनाने के चलते यह फैसला लिया गाया है: FATF
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू आरती के दौरान सरयू घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु आरती के लिए पहुंचे।
नवी मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया।
T20 WC: पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने सिर पर वार करने के बाद टेस्ट पास किया
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान लेजर शो का आयोजन किया गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान लेजर शो का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/n4wJx80nqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
भाजपा राजस्थान कोर कमेटी की बैठक के लिए आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंचे|
Google के प्रवक्ता ने कहा, "सीसीआई का निर्णय भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका है, जो भारतीयों के लिए गंभीर सुरक्षा जोखिम खोल रहा है जो एंड्रॉइड की सुरक्षा सुविधाओं पर भरोसा करते हैं और भारतीयों के लिए मोबाइल उपकरणों की लागत बढ़ाते हैं। हम अगले चरणों का मूल्यांकन करने के निर्णय की समीक्षा करेंगे।"
गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सिरहोल बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक देखा गया।
#WATCH गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सिरहोल बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक देखा गया। pic.twitter.com/DiIBpSKvLE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
जबलपुर- युवती ने अपनी बायोलॉजिकल मां को भेजा लीगल नोटिस। मां पर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का लगाया आरोप। खुद को पालने वाली मां के साथ रहने की जताई इच्छा। 2008 में HC ने पालने वाली मां को दी थी युवती की कस्टडी। 2011 में SC ने बायोलॉजिकल मां को दे दी थी कस्टडी। बालिग हुई युवती ने बायोलॉजिकल मां के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत।
जेएच रोड की हालत देखकर मन में पीड़ा हुई। मैंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों की मरम्मत जल्द की जाए। मैंने जूता चप्पल इसलिए छोड़ें हैं कि जब मुझे कंकर लगेगा तो सड़कों के शीघ्र समाधान के लिए मैं काम की मॉनिटरिंग करूंगा: म.प्र. सरकार में मंत्री प्रद्युम्न तोमर(20.10)
विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के ज्ञानपुरम में आज सुबह महिला क्रिकेट टीम की एक बस ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 4 खिलाड़ी और कोच घायल हुए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद घायल आज शाम वडोदरा गए: विशाखापत्तनम पुलिस
मुरैना - सरकारी क्वार्टर में महिला के साथ था आरक्षक। स्थानीय लोगों ने किया क्वार्टर का घेराव। शोर सुनकर क्वार्टर से भागे आरक्षक और महिला। पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक। आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने किया चक्का जाम। 3 घंटे से पोरसा थाने के बाहर लोगों का जाम
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा परिवहन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों व उनके साथ आने वाले परिवारजनों के रहने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी: हरियाणा CMO
दिल्ली: दिवाली से पहले लाजपत नगर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।
#WATCH दिल्ली: दिवाली से पहले लाजपत नगर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/ymSVZwWQup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
रायपुर। दीपावली की खरीदी के लिए रायपुर के बाजारों में उमड़ी भीड़। मालवीय रोड, सदर बाजार सहित सभी मुख्य मार्ग जाम। मालवीय रोड, सदर बाजार और एमजी रोड को बनाया गया नो पार्किंग जोन। खाली ऑटो और ई रिक्शा मालवीय रोड और सदर बाजार में शाम के समय बैन। ट्रैफिक पुलिस की टीम बाजारों में लगातार कर रही पेट्रोलिंग।
कोविड के कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई, राजस्थान में कोविड प्रबंधन बहुत अच्छे से हुआ है। कोविड में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को आज यहां बुलाया गया। बच्चों के लिए कार्यक्रम रखा गया। मेरे मंत्रिमंडल के साथी भी यहां आए हैं। कार्यक्रम बहुत सफल रहा: राजस्थान CM अशोक गहलोत, जयपुर
गाजियाबाद का कथित सामूहिक बलात्कार मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पुलिस द्वारा सूचित किया गया था कि रिपोर्ट की गई घटना एक साजिश प्रतीत होती है, जिसकी पुष्टि 3 संदिग्धों- आज़ाद तहसीन, गौरव शरण और मोहम्मद अफज़ल के इकबालिया बयानों से हुआ है: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)
भाटापारा। लाइसेंसी पटाखा विक्रेताओं ने किया थाना का घेराव। बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग। ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस से नाराज व्यापारी। विक्रेताओं ने अपने पटाखा दुकानों पर लगाया ताला।
रायपुर। अरुण साव ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से की मुलाकात। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में की मुलाकात।
भिलाई। सराफा व्यवसाई से लूट और हत्या मामला। 4 आरोपी बनारस से हुए गिरफ्तार। आरोपियों को लेकर जल्द टीम पहुंचेगी दुर्ग। कल सराफा व्यवसाई की गोली मारकर की थी हत्या। 2 आरोपियों ने दुकान में पहुंच मारी थी गोली। बाहर खड़े साथियों के साथ आरोपी हुए थे फरार। अम्लेश्वर थाना का मामला।
जबलपुर- उज्जैन विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहन यादव का बयान। महाकाल लोक निर्माण में मिला भ्रष्टाचार तो कार्रवाई होगी। आरोप लगाने की बजाय वहां के काम को कांग्रेस देखे। कमलनाथ आरोप लगाने की बजाय सरकार को दें बधाई। महाकाल लोक पर आलोचना कमलनाथ के स्तर की बात नहीं।
रायपुर। पीएम आवास योजना में छग को मिले दो पुरस्कार। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान। छत्तीसगढ़ को लगातार पुरस्कार मिल रहें हैं।इसलिए बीजेपी अनर्गल प्रलाप कर रही है।
दिल्ली: रोहिणी में गॉड ग्रेस बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आरोपित लोगों ने जिन लोगों के लिए यह वीज़ा बनाए थे उनके वीज़ा रद्द हो गए थे। आरोपित लोगों ने उनको यह नहीं बताया और उनसे पैसे ले लिए थे। इनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर लिया गया है: बी. एच. चावड़ा, डिप्टी SP, ATS, अहमदाबाद, गुजरात
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 4 पक्षकार बनने का आवेदन खारिज हो गया। मुस्लिम पक्ष ने एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई की मांग पर आपत्ति के लिए वक्त मंगा। अदालत ने 100 रुपये हर्जाना पर वक्त दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवम्बर को होगी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने इमरान को तोशाखाना मामले में अयोग्य करार दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी सिफारिश की है। आयोग की ओर से यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान में आजादी मार्च निकालने का एलान किया गया है। चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद इमरान खान चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
कानपुर के चर्चित ज्योति हत्याकांड मामले में एडीजे सेकेंड कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने हत्याकांड के आरोपी ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा समेत छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन सभी लोगों पर गुरुवार को दोष सिद्ध हुआ था, इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य ठहराकर उनकी संसद सदस्यता छीनने के तुरंत बाद आयोग के ऑफिस के बाहर किसी ने गोली चला दी। फायरिंग होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली चलाने वाले की खोजबीन की जारी है।
हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने पहले निर्वाचन क्षेत्र सुजानपुर के दौरे पर भावुक हुए।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने पहले निर्वाचन क्षेत्र सुजानपुर के दौरे पर भावुक हुए। pic.twitter.com/hCzkIxlLg2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
भारत ने आज उड़ीसा में न्यू जनरेशन अग्नि प्राइम न्यू जनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। भारत ने ये परीक्षण 0945 घंटे में किया हैं। इसी के साथ भारत ने एक इतिहास रच दिया है। रक्षा जानकारों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षण उड़ान के दौरान, मिसाइल ने अधिकतम सीमा की यात्रा की और सभी परीक्षण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अग्नि प्राइम मिसाइल के लगातार तीसरे सफल उड़ान परीक्षण के साथ, प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की गई है।
उत्तर प्रदेश : अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इस बार 17 लाख दीप जलाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इस बार 17 लाख दीप जलाए जाएंगे। pic.twitter.com/QOCEhHRxBf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। तोशखाना मामले में इमरान खान को चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य करार दिया है। दरअसल, इमरान पर पीएम रहते मिले तोहफ़े से जुड़ी जानकारी छुपाने और कुछ तोशखाना से निकाल कर बेचने का आरोप लगाया गया था।
भोपाल: मटन बनाने के विवाद में पड़ोसी की गई जान चली गई हैं। मटन बनाने को लेकर पति—पत्नी में हुआ झगड़ा था। जिसको सुलझाने के लिए पड़ोसी बबलू आया था । झगड़ा समाप्त होने के बाद, आरोपी का बबलू पर हमला हो गया ।
उसकी डंडे से पिटाई की गई जिसके कारण बबलू को आई गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद चार दिन चले इलाज के दौरान हुई बबलू की मौत हो गई। पप्पू पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके, आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली सरकार 28 अक्टूबर से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए महीने भर चलने वाला 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू करेगी: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ का यह छठा और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। पीएम मोदी पहली बार आज बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह जवानों से भी मिलेंगे।
भोपाल– किन्नर बम्बईया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में किन्नर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं।पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए किन्नरों ने की तारीफ की हैं। गिरफ्तार करने पर पुलिस को पुरस्कृत करने की भी बात कही हैं। किन्नरों ने कल किया था कमिश्नर कार्यालय का घेराव के लिए, लेकिन किन्नर डॉन काजल बम्बईया के आतंक से सब परेशान थे।
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होने कहा कि मेरा शराब विरोधी आंदोलन सरकार विरोधी नहीं हैं। आगे नेता ने कहा कि भाजपा मेरी पार्टी, शिवराज मेरे भाई हैं। गंगा मेरी परम आराध्य, शराब मेरी शत्रु है। शराब की धारा ने लोगों को बर्बाद किया है। शराब को समूल नष्ट के लिए जीवन पर्यंत काम करूंगी
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि वह विस्तार नहीं लेंगे और पांच सप्ताह के बाद सेवानिवृत्त होंगे, पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट
भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक वीएस पठानिया ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली क्षेत्र में चल रही तटरक्षक परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पाक खाड़ी में एक संदिग्ध नाव को देखकर, गश्त पर भारतीय नौसेना के जहाज ने चेतावनी के शॉट दागे। नाव पर सवार एक चालक दल घायल हो गया, सरकारी अस्पताल, रामनाथपुरम ले जाया गया: डीईएफ़ पीआरओ चेन्नई क्यू ब्रांच पुलिस से प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एसएल नेवी की गोलीबारी में मछुआरा घायल हो गया।
100 करोड़ रुपये का जबरन वसूली घोटाला | सीबीआई कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज कर दी
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को अन्य राष्ट्रों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त राज्य उपहारों को अवैध रूप से बेचने के आरोप में सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित कर दिया: रायटर ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए सूचना दी
हैदराबाद के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के कथित बलात्कार के बाद, #तेलंगाना शिक्षा मंत्री ने हैदराबाद डीईओ को स्कूल की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया है। ऐसी कोई घटना दोबारा न हो
यहां के पर्वतीय क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर काम कर रहे निर्माण मजदूरों को कठिन काम करना पड़ता है। ये मजदूर कोई साधारण काम नहीं, दैवीय कार्य कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हों: माणा गांव, उत्तराखंड में पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश | दीपावली के पर्व पर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी 23 अक्टूबर को दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या जाएंगे
अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का आज भारत द्वारा ओडिशा के तट से लगभग 0945 बजे सफल परीक्षण किया गया: रक्षा अधिकारी
पूरे प्रक्षेप पथ को कवर करने के लिए टर्मिनल बिंदु पर दो डाउन रेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन द्वारा प्राप्त डेटा का उपयोग करके सिस्टम के प्रदर्शन को मान्य किया गया है: रक्षा अधिकारी
परीक्षण उड़ान के दौरान, मिसाइल ने अधिकतम सीमा की यात्रा की और सभी परीक्षण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अग्नि प्राइम मिसाइल के लगातार तीसरे सफल उड़ान परीक्षण के साथ, प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की गई है: रक्षा अधिकारी
माणा गांव में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है। (PM Modi reached the last village of India) पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।
पढ़ें पूरी खबर : भारत के अंतिम गांव पहुंचे PM मोदी बोले- सीमा पर बसा हर एक गांव मेरे लिए पहला गांव है.. करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात
उत्तराखंड | भारतमाला और सागरमाला कनेक्टिविटी परियोजनाओं की तरह, पर्वतमाला के लिए काम चल रहा है, जिसके तहत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रोपवे परियोजनाओं का एक बड़ा नेटवर्क बनाया जा रहा है: माणा गांव में पीएम मोदी
उत्तराखंड | माना से माना दर्रे तक बनने वाली सड़क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई भी पर्यटक यहां से माणा के सीमावर्ती गांव का दौरा किए बिना वापस न आए: माणा गांव में पीएम मोदी
उत्तराखंड | पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी एक चुनौती है। हमारी सरकार ऐसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी लाने पर काम कर रही है। प्रदेश को दिल्ली और यूपी से जोड़ने के लिए फोर लेन एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा राज्य में व्यवसायों को प्रोत्साहित करेगा: पीएम मोदी
उत्तराखंड | माणा गांव में भी डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच गई है और यहां के दुकानदार भी क्यूआर कोड और अन्य माध्यमों से डिजिटल भुगतान स्वीकार कर रहे हैं... यह मेरे देश की ताकत है। आज माणा में इसे देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है: पीएम मोदी
माणा । पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है।
बद्रीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास। आज उत्तराखंड इन दोनों ही स्तंभों को मजबूत कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है।
नई दिल्ली। इंटरपोल की 90वीं वार्षिक आम सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 100 सालों में इंटरपोल विश्व के 195 देशों का एक व्यापक और प्रभावी मंच बन गया है जो पूरे विश्व में अपराधों पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत इंटरपोल के सबसे पुराने सदस्यों में से एक है।
जबलपुर। सांसद राकेश सिंह का बयान ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष बताया है। कहा कि जो गांधी परिवार की पकड़ से बाहर हो उसे अध्यक्ष बनाना चाहिए। खड़गे गांधी परिवार के नजदीक है। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे का चयन हुआ है। वर्तमान में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो अध्यक्ष बने।
बद्रीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद PM गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
बद्रीनाथ। गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है।
कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ बनाने के जिस विकल्प रहित संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं वो आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मार्गदर्शन में अवश्य होगा।
कर्नाटक। कांग्रेस ने बेंगलुरु में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने केदारानाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। वहीं अब आयोजित सभा में पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी है। पीएम ने कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
पुणे। "इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन MP" में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि MP तेजी से विकास की ओर तेजी पर कदम बढ़ा रहा है। MP की आर्थिक विकास दर देश में सर्वाधिक रही हैं मध्यप्रदेश के हर सेक्टर में अपार संभावनाएं। MP के शरबती गेंहू का विश्व भर में निर्यात है। MP कपास उत्पादन में देश में पांचवां स्थान हैं। ऑटो शो करने वाला देश का एकमात्र राज्य MP है। आगे कहा कि MP अब तक देश का टाइगर और लेपर्ड स्टेट था। लेकिन अब पेंथर स्टेट भी बन गया है। 70 साल बाद भारत में चीते वापस आए है। MP को चीतों ने अपना नया घर बनाया है। PM ने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया है।
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 मुकाबलों से पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। क्वालीफाइंग मैचों में ही 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
अंबाला, हरियाणा। पंजाब में पराली जलाने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल जी कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। वे दिल्ली में शोर मचाते थे कि पंजाब से पराली का प्रदूषण दिल्ली आ रहा है लेकिन इस बार एक भी बयान उन्होंने नहीं दिया। आज पंजाब में तुम्हारी सरकार है तो आज उस पर कार्रवाई करो।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में पारिवारिक विवाद में बेटे ने की मां की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा रामकुमार खुटे को गिरफ्तार किया है। सरसीवा थाने के जोगीदीपा का यह मामला है।
भोपाल। सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को लेकर मात्र दिखावा किया जा रहा है। और ....
पढ़ें पूरी खबर : एरियस और DA तत्काल जारी करे सरकार, पूर्व मंत्री बोले- त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को लेकर मात्र दिखावा
सूरजपुर। अवैध पटाखों पर जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बिना लाइसेंस और अवैध रूप से घर में पटाखे बेचे जा रहे थे। वहीं कार्रवाई के दौरान करीब 100 किलो से ज्यादा बारूद और पटाखे जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने देर रात तक की कार्रवाई है।
नोएडा, उत्तरप्रदेश। नोएडा ADCP आशुतोष द्विवेदी ने विवाद को लेकर कहा कि हाइड पार्क सोसायटी सेक्टर-113 में कुछ दिनों से 2 AO (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के बीच में चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर उनके बीच कल मारपीट भी हुई। मामले में FIR दर्ज़ की गई है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राजनीतिक उद्देश्यों के लिए झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी न्यायाधीश से नहीं मिला हूं और उनसे किसी भी आरोपी के लिए कोई भी एहसान करने का अनुरोध किया है। मेरी राजनीतिक छवि खराब करने की साजिश : छत्तीसगढ़ सीएम
यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलीसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है।
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 21, 2022
पुणे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पुणे। इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में पहुंचे। MP में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात। जनवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए करेंगे आमंत्रित। इंदौर में आयोजित होना है इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेलोशिप कार्यक्रम के तहत नवचयनित शोधार्थियों को टैबलेट वितरण किए।
भोपाल- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक शुरू। 2023 विधानसभा की तैयारियों को लेकर हो रही बैठक। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मौजूद। संगठन महामंत्री हितांन्द शर्मा भी बैठक में मौजूद। MP 2018 में हारी हुई विधानसभा पर भी हो रही चर्चा। हारी हुई विधानसभा सीटों के प्रभारी बैठक में मौजूद। हारी सीटों को 2023 में जीतने के तैयार हो रही रणनीति।
दिल्ली- छत्तीसगढ़ टूरिज्म कॉन्क्लेव में CM भूपेश बघेल। CM भूपेश बघेल टूरिज्म कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 के संबंध में कॉन्क्लेव। 1 नवंबर से आदिवासी नृत्य महोत्सव का है आयोजन।
ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा PRO, गुवाहाटी, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश
भोपाल- नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की PC। विभाग ने कई नए निर्णय और पॉलिसी को बनाने का काम किया। खेल महोत्सव और गौरव दिवस का आदेश जारी किया गया। नवीन रीडेजेंसीफिकेशन पॉलिसी भी लागू किया गया। माफियाओं से मुक्त जमीन पर आवास निर्माण और पट्टे बांटेंगे। कॉलेनाइजर के लिए एक लाइसेंस की प्रक्रिया का नियम बनाया। स्ट्रीट वेंडर योजना में MP देश के पहले स्थान पर है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सातों शहर में काम तेजी से चल रहा। प्रदेश में अमृत 2 योजना के तहत काम शुरू कर रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नदी के नए घाट पर आरती में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी। PM मोदी 23 अक्टूबर को दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या का दौरा करेंगे। PM भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। PM भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे।
दिल्ली- सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी बधाई। CM ने खड़गे को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया।
जबलपुर- उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बयान। 2018 में सरकार चलाने में असफल रहे कमलनाथ। कांग्रेस ये समझने तैयार नहीं, भारत युवाओं का देश। कांग्रेस सिर्फ करती है युवाओं की बात। कांग्रेस में युवाओं की नहीं कोई भूमिका।राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में भी युवाओं को भी अनदेखा किया। राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करना दुर्भाग्यपूर्ण। नाना पटोले पर कांग्रेस को करनी चाहिए कार्रवाई।
भोपाल- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की आज बड़ी बैठक। बैठक को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान कहा- बैठक में कई पहलुओं पर होगी चर्चा। नवंबर माह के अंत में यात्रा MP प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर जारी। यात्रा के एक-एक पाइंट हुए तैयार।
जबलपुर- खदान में मिट्टी धसकने से हादसा। मासूम बच्ची की मौत, मां-बाप भी हुए घायल। बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव की घटना।
भोपाल- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान। त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को लेकर बोले। सरकार सिर्फ कर्मचारियों को लेकर दिखावा कर रही। एरियस और DA तत्काल जारी करें सरकार। कर्मचारियों की मांग पर अमल नहीं कर रही सरकार।
धार। गार्ड की चाकू मारकर हत्या। ATM पर चौकीदारी कर रहा था गार्ड। बदमाशों ने ATM में लूट की भी की कोशिश। आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम। पीथमपुर थाना क्षेत्र की घटना।
ग्वालियर। बिजली कंपनी ने निकाला फरमान। ट्रांसफॉर्मर फेल हुए तो राशि होगी वसूली। AE-JE से रिपेयरिंग राशि होगी वसूल।
भोपाल। मिलावटी खाद्य को लेकर प्रशासन की कार्रवाई। मावा पनीर और दूध का लिया गया सैंपल। 120 किलो मावा और 120 किलो पनीर जब्त। ब्यावरा और राजगढ़ से किया जा रहा था सप्लाई। सूचना पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लिए सैंपल। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई।
भोपाल- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 की तैयारी। मध्यप्रदेश में 31 जनवरी 2023 से शुरू होंगे खेल। राज्य सरकार ने रखा 177 करोड़ रुपये का बजट।
दिल्ली- CM भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात। CM कई केंद्रीय मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात। सोनिया गांधी से भी हो सकती है मुलाकात।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।
पुलिस ने आज सुबह असम के कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से प्रतिबंधित PFI के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया, PFI से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया: SP, कामरूप, असम
आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज 2 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास है और कई योजनाओं का उद्घाटन भी है। लगभग 10,000 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने का काम होगा। जिस काम के लिए हम प्रतिबद्ध हैं उस काम को हम पूरा कर रहे हैं: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे। जिसके मद्देनज़र बद्रीनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं।
भोपाल- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 की तैयारी
मध्यप्रदेश में 31 जनवरी 2023 से शुरू होंगे खेल
राज्य सरकार ने रखा 177 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली- NBF का नेशनल कॉन्क्लेव शुरु
IBC24 भी फेडरेशन का है हिस्सा
दिल्ली- CM भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात
CM कई केंद्रीय मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात
सोनिया गांधी से भी हो सकती है मुलाकात
एलोन मस्क अगर ट्विटर संभालते हैं तो 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेंगे?
इंदौर- पुलिस स्मृति दिवस आज
15वी वाहिनी में परेड का आयोजन
पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र हुए शामिल
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर भी मौजूद
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
हमारे पुलिस जनों ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी रात-दिन अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधियों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं महिलाओं के सुरक्षा करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों का अभिवादन किया।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,119 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,46,38,636 सक्रिय मामले: 25,037 कुल रिकवरी: 4,40,84,646 कुल मृत्यु: 5,28,953 कुल वैक्सीनेशन: 2,19,50,97,574
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/1Aoqy348pk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 2,119 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,46,38,636 सक्रिय मामले: 25,037 कुल रिकवरी: 4,40,84,646 कुल मृत्यु: 5,28,953 कुल वैक्सीनेशन: 2,19,50,97,574
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,119 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,46,38,636
सक्रिय मामले: 25,037
कुल रिकवरी: 4,40,84,646
कुल मृत्यु: 5,28,953
कुल वैक्सीनेशन: 2,19,50,97,574 pic.twitter.com/8d4nwrk06z— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की।
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/pNUTKXMfaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
जांजगीर ।आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को हटाया गया
प्राचार्य जीपी चौरसिया को हटाया गया
कुछ दिनों पहले छात्रों ने की थी कलेक्टर से शिकायत
कलेक्टोरेट पहुंचकर की थी मनमानी की शिकायत
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने देबबर्मा स्मृति स्टेडियम में पुलिस स्मृति दिवस परेड में हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की। https://t.co/VIfjoexskP pic.twitter.com/1BhAL5B2i4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
उत्तराखंड । केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, वहां करेंगे विभिन्न कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का उद्घाटन
Uttarakhand | PM Modi arrives in Kedarnath, he will be inaugurating various connectivity projects there pic.twitter.com/vy8HHGet3d
— ANI (@ANI) October 21, 2022
अंबिकापुर । IBC24 की खबर का असर
रिंग रोड से हटाए जाएंगे खड़े वाहन
पुलिस ने वाहन मालिकों को दिया अल्टीमेटम
24 घंटे के भीतर वाहन हटाने का निर्देश
रिंग रोड में हो रही थी अवैध पार्किंग
छुईखदान । ठगी का आरोपी जितेंद्र वर्मा गिरफ्तार
रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर की थी ठगी
आरोपी ने 2 लोगों से की थी 6 लाख रुपए की ठगी
छुईखदान थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल । जेल में बंद मिर्ची बाबा के खिलाफ चालान तैयार
9 अगस्त को किया गया था मिर्ची बाबा गिरफ्तार
दुष्कर्म के मामले में मिर्ची बाबा को किया गया था गिरफ्तार
पुलिस को FSL रिपोर्ट का इंतजार
FSL रिपोर्ट मिलने के साथ ही कोर्ट में पेश होगा चालान
यूपी: नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में कल भिड़ंत हो गई. 2 महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। शिकायत दर्ज, 2 गार्ड हिरासत में : डीसीपी नोएडा
#WATCH | UP: Two groups of people supporting different candidates for post of Apartment Owners Association President of Noida's Hyde Park society got into a clash yesterday. 2 women had minor injuries. Complaint registered, 2 guards detained: DCP Noida
(Vid source: Viral video) pic.twitter.com/SCHfwwM9w9
— ANI (@ANI) October 21, 2022
उत्तराखंड । पीएम मोदी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे और सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया पीएम मोदी आज रखेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के अलावा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
Uttarakhand | PM Modi arrives at Jolly Grant airport in Dehradun and is received by CM Pushkar Singh Dhami & Governor Lt Gen (Retd) Gurmeet Singh
PM Modi will lay the foundation stone of various projects in addition to visiting Kedarnath and Badrinath, today pic.twitter.com/wRGseBWDq8
— ANI (@ANI) October 21, 2022
2023 विधानसभा चुनाव के रणनीति पर होगी चर्चा
हर मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देने बनाई जाएगी रणनीति
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा होंगे शामिल
संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा होंगे बैठक में शामिल
इंदौर। MPPSC प्री 2021 का रिजल्ट घोषित
13% पद प्रोविजन सूची में OBC आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद होगा तय
19 जून को हुई थी MPPSC प्री की परीक्षा
शिकायतकर्ता महिला के एक परिचित, आजाद, उसके दो अन्य साथियों गौरव और अफजल ने एक संपत्ति के विवाद में यह (सामूहिक बलात्कार) की योजना बनाई थी। तीनों गिरफ्तार। महिला भी है साजिश में शामिल, उसके खिलाफ भी होगी कार्रवाई : प्रवीण कुमार, आईजी मेरठ रेंज
An acquaintance of complainant woman, Azad, her two other accomplices, Gaurav&Afzal, had planned this (gang-rape) in dispute over a property. All three arrested. Woman is also involved in conspiracy, action will be taken against her too: Praveen Kumar, IG Meerut Range https://t.co/L8hnKrQ8J7 pic.twitter.com/z5KcQy0gIA
— ANI (@ANI) October 21, 2022
आंध्र प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की आज की शुरुआत कुरनूल से की।
आंध्र प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की आज की शुरुआत कुरनूल से की। pic.twitter.com/C09oaW3i9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
भोपाल । राजधानी में दिवाली के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सभी अस्पतालों में 24 घंटे तैनात रहेगा स्वास्थ्य विभाग
सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त
दिवाली पर आतिशबाजी और गंभीर घटनाएं के चलते अलर्ट
इमरजेंसी में करीब दोगुना स्टाफ रहेगा तैनात
भोपाल । दीपावली पर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट
जनशताब्दी, राज्यरानी, खजुराहो महामना एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच
ट्रेनों में चेयरकार श्रेणी में 108-108 सीटें बढ़ाए जाएंगे
आज से 23 अक्टूबर तक तीनों ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
ग्वालियर। 24 घंटे में डेंगू के 21 मरीज मिले
63 सैम्पलों की जांच में 21 मरीज डेंगू के मिले
12 ग्वालियर के 9 अन्य जिलों के मरीज शामिल
ग्वालियर में अब तक डेंगू के 237 मरीज मिले
इस सीजन में हो चुकी है 2 बच्चों की मौत
ओडिशा: दिवाली त्योहार से पहले भुवनेश्वर में सजे बाजार । एक दुकानदार का कहना है, ''इस बार रिस्पॉन्स अच्छा है. पहले कोविड के कारण बिक्री कम थी लेकिन इस बार लोग उत्पाद खरीद रहे हैं और बिक्री अच्छी है.
Odisha: Markets decked up in Bhubaneswar, ahead of Diwali festival
"This time the response is good. Earlier sales were down due to covid but this time people are buying products and sales are good," says a shopkeeper (20.10) pic.twitter.com/ZTYExCjfpW
— ANI (@ANI) October 21, 2022
यूपी । प्रयागराज में एक निजी अस्पताल को कथित तौर पर रक्त प्लेटलेट्स के बजाय फलों के रस को एक डेंगू रोगी को देने के लिए सील कर दिया गया, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मरीज की मौत के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए। जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गईं। जांच पूरी होने तक इसे सील कर दिया गया है:
UP| A Pvt hospital in Prayagraj sealed for allegedly transfusing fruit juice instead of blood platelets to a dengue patient who later died
CMO ordered a probe after the patient died. In probe some irregularities found. It has been sealed till probe is completed:Add'l CMO (20.10) pic.twitter.com/PvC3wUXC0H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2022
जब असमुद्दीन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे मजदूरी के पैसे अभिषेक नामक व्यक्ति से लेने थे मगर अभिषेक से विवाद था और अभिषेक ने उसे तमाचा मार दिया था जिससे अपमानित महसूस कर उसने(असमुद्दीन) अपने बच्चे की हत्या कर दी: चंद्रकेश सिंह,
जब असमुद्दीन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे मजदूरी के पैसे अभिषेक नामक व्यक्ति से लेने थे मगर अभिषेक से विवाद था और अभिषेक ने उसे तमाचा मार दिया था जिससे अपमानित महसूस कर उसने(असमुद्दीन) अपने बच्चे की हत्या कर दी: चंद्रकेश सिंह, CO, मैनपुरी (20.10)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
यूपी| प्रयागराज में एक निजी अस्पताल को कथित तौर पर रक्त प्लेटलेट्स के बजाय फलों के रस को एक डेंगू रोगी को देने के लिए सील कर दिया गया, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मरीज की मौत के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए। जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गईं। जांच पूरी होने तक इसे सील कर दिया गया है: अतिरिक्त सीएमओ
आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं। हम लोग देख रहे हैं कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। संदिग्ध लोगों की चेकिंग, पैदल मार्च और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी प्रकार की व्यवस्था देहात के क्षेत्रों में भी की जा रही है: हेमंत कुटियाल
आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं। हम लोग देख रहे हैं कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। संदिग्ध लोगों की चेकिंग, पैदल मार्च और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी प्रकार की व्यवस्था देहात के क्षेत्रों में भी की जा रही है: हेमंत कुटियाल, SSP, मुरादाबाद (20.10) pic.twitter.com/M1TPgz3SII
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
प्रतिदिन होने वाली चेकिंग के दौरान आज एक ट्रेन में 3 लोगों के पास से हमने 50 बोतल अवैध शराब बरामद किया है। इसमें आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है: देवीलाल, डिप्टी एसपी, GRP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
प्रतिदिन होने वाली चेकिंग के दौरान आज एक ट्रेन में 3 लोगों के पास से हमने 50 बोतल अवैध शराब बरामद किया है। इसमें आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है: देवीलाल, डिप्टी एसपी, GRP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश (20.10) pic.twitter.com/1EC3qax12I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
आज कमलेश्वर थाना क्षेत्र में दिन में 1:30 बजे 2 युवकों ने गोली मारकर एक ज्वेलरी शॉप के मालिक सुरेंद्र सोनी की हत्या कर दी। उन्होंने सोना भी चोरी किया। एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। जल्द ही दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा: अभिषेक पल्लव, SP दुर्ग, छत्तीसगढ़ (20.10)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वे गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वे गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। pic.twitter.com/DageegyaYB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
काहिरा: सूडान के दो अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के दक्षिणी प्रांत ब्लू नाइल में आदिवासियों के बीच झड़प में पिछले दो दिन में 170 लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, संघर्ष बुधवार को शुरू हुआ। उन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इसमें बीते दो दिन में कम से कम 170 लोग मारे जा चुके हैं।
प्रतिदिन होने वाली चेकिंग के दौरान आज एक ट्रेन में 3 लोगों के पास से हमने 50 बोतल अवैध शराब बरामद किया है। इसमें आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है: देवीलाल, डिप्टी एसपी, GRP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
भोपाल- CM शिवराज का पुणे दौरा आज, CM शिवराज 9 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में करेंगे पौधारोपण, CM सुबह 9:25 बजे भोपाल से पुणे होंगे रवाना, CM सुबह 10:45 बजे पुणे के सिविल एयरपोर्ट पहुचेंगे, CM सुबह 11 बजे वीकफील्ड IT पार्क, हयात रेजेंसी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित कार्यक्रम में होंगे शामिल, CM शाम 4:50 बजे पुणे से भोपाल पहुचेंगे, शाम 6:25 बजे भारत भवन में अद्वैत जागरण और शिविर दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वे गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पंजाब कृषि मंत्री: पराली जलाने की घटनाओं में कमी, इस साल अबतक केवल 2625 केस
जयपुर : ये (भाजपा) कहते हैं कि 75 साल में कुछ नहीं हुआ, इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता है। जो कुछ भी हुआ है 75 साल में ही हुआ है। ये नई पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। ये वर्तमान पीढ़ी को धर्म और जाति के नाम पर बर्बाद कर रहे हैं: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर (20.10)
चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश पहुंचेगा: IMD
छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में ज्वेलरी शॉप के मालिक की गोली मारकर हत्या
21 October Live Update: कोलकाता। एक महिला को रात के 1 बजे कैसे गिरफ़्तार किया जा सकता है। ममता बनर्जी कहती हैं कि वो कानून जानती हैं, ये जानती हैं वो। वो ये भी नहीं जानती कि प्रदर्शन करना एक संवैधानिक अधिकार है। आपको(ममता बनर्जी) इस्तीफा देना चाहिए: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल