कर्नाटक में 21 एमबीबीएस विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोना ब्लास्ट.. 21 एमबीबीएस छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव.. 250 स्टूडेंट्स का किया गया टेस्ट

कर्नाटक में 21 एमबीबीएस विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 2:56 pm IST

बेल्लारी (कर्नाटक), पांच जनवरी (भाषा) बेल्लारी के विजयनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 21 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, चिरमिरी में सभी स्कूलों को किया गया बंद.. जिला प्रशासन का आदेश

कॉलेज अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में से किसी-किसी को चुनकर जांच की गई। इस तरह कुल 250 विद्यार्थियों की जांच हुई जो छात्रावास में रह रहे थे और जिनके संक्रमित होने का खतरा था।

पढ़ें- सभी सार्वजनिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक, धारा 144 लागू, इस जिले में सिनेमा, जिम, मैरिज हॉल 1 तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे

वीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर टी गंगाधर गौड़ा ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले लोगों की चुनिंदा तरह से जांच की गई, जिसमें 21 छात्र संक्रमित पाए गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। संक्रमित पाए गए विद्यार्थी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।

पढ़ें- सीबीएसई के सत्र की बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन जानकारी फर्जी.. CBSE ने आगाह किया

 

 
Flowers