2000 rupee notes will be able to be changed for so many days : अगर आपके पास भी 2000 रुपए का गुलाबी नोट है तो आप जल्दी से उस नोट को बैंक खाते में जमा कर दें या फिर किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपए के नोटों को जमा करें। 100, 200, 500 रुपए के नोट ले लें, क्योंकि आरबीआई ने 2000 रुपए के गुलाबी नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। देश में 2000 रुपए के नोटों के सर्कुलेशन की कम होता जा रहा है, इसके साथ ही दो हजार के गुलाबी नोटों का इस्तेमाल कालाधन रखने में करना शुरू कर दिया।
अब आरबीआई ने इन गुलाबी नोटों को बंद करने का एलान कर दिया है तो इससे साफ है कि एक बार फिर से बड़े पैमाने पर कालाधन बाहर आने की उम्मीद है। आप 2000 रुपए के गुलाबी नोट को बदना चाहते हैं तो आप 2000 रुपए के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या फिर किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपए के नोट को बदलवा सकते हैं।
आरबीआई के मुताबिक, आप 23 मई 2023 से 2000 रुपए के नोट बैंक खाते में जमाकर सकते हैं या बदलवा सकते हैं। लेकिन आरबीआई ने इस पर भी लिमिट लगा दी है कि ग्राहक एक दिन में केवल 20 हजार रुपए की सीमा तक ही बैंक में 2000 के गुलाबी नोट जमा कर सकते हैं या बदवा सकते हैं। लेकिन ये काम आप 30 सितंबर तक ही कर सकते हैं।
आरबीआई का कहना है कि 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक एक दिन में केवल 20000 हजार रुपए ही जमा किए जा सकेंगे या बदले जा सकेंगे। आम लोगों को 2000 रुपए के नोट जमा करने या बदलने के लिए केवल 127 दिन मिलेंगे। इसी बीच में सभी लोगों को अपना पूरा काम निपटाना होगा। यानि 127 दिन में हर ग्राहक केवल 2540000 रुपए जमा कर पाएगा या बदलवा सकेगा।
2000 rupee notes will be able to be changed for so many days : जिस किसी के पास 2 हजार का गुलाबी नोट है उसे बैंक में जाकर चेंज करवाना होगा। 2016 की नोटबंदी में जब 500 और 1000 को नोट बंद किए गए थे तो उसे बदलने के लिए लंबी लाइनें लग गई थी। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार वैसी स्थिति तो नहीं बनेगी, लेकिन आम लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है. क्योंकि इस बार भी बैंकों में लंबी लाइनें लगने की उम्मीद है।
बता दें कि अगर आप 2000 रुपए के गुलाबी नोट बैंक खाते में जमा करते हैं तो इस पर कोई प्रतिबंध और लिमिट नहीं है। वहीं अगर किसी ग्राहक के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो वह 2000 रुपए के गुलाबी नोट 20,000 की सीमा तक ही बदल सकते हैं। यानि एक दिन में केवल 2000 रुपए के 10 नोट ही बदल पाएंगे।