200 cases of 'omicron' format reported in India so far

भारत में ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 200 मामले सामने आए.. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

200 cases of 'omicron' format reported in India so far भारत में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: December 21, 2021 11:26 am IST

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश छोड़कर चले गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- Omicron कोरोना पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता.. वैरिएंट को लेकर पहली बार आई डराने वाली स्टडी

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- रात के अंधेरे में उमर रियाज की गोद में बैठकर रश्मि देसाई करने लगी ये काम.. राखी सावंत बोलीं- ‘लव लपाटा चल रहा’ 

मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए हैं, जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो 574 दिनों में सबसे कम है।

पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क हादसे के मामले में पूर्व विधायक सेंगर समेत 6 बरी.. जानिए पूरा मामला

सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 453 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई। कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 54 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है।

पढ़ें- पत्नी के नाम से खुलवाएं ये विशेष अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपए.. विस्तार से जानिए इसके बारे में

यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,170 कमी दर्ज की गयी है।

 

 
Flowers