Flights Diverted: राजधानी से उड़ान भरने वाली 20 फ्लाइट्स का रास्ता बदला, खराब मौसम की वजह से फैसला

20 flights diverted from Delhi airport : खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 20 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 03:23 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 04:45 PM IST

20 flights diverted from Delhi airport : नयी दिल्ली, दो दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम 20 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उड़ानों को जयपुर, अमृतसर, लखनऊ, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की ओर मोड़ा गया। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे के बीच उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए।

read more: Salaar Trailer Review: फैंस को पसंद नहीं आया साउथ सुपरस्टार प्रभास के सालार का ट्रेलर, दे रहे ऐसे रिएक्शन 

अधिकारी ने बताया कि कुल 13 उड़ानों को जयपुर, चार को अमृतसर और एक-एक उड़ान को लखनऊ, अहमदाबाद और चंडीगढ़ भेजा गया।

दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण जरूरी प्रक्रिया अमल में लाई गई।

read more:  Dantewada IED Blast: नक्सलियों ने एक बार फिर हुआ IED ब्लास्ट, हादसे में दो जवान घायल, ऐसे दिया घटाना को अंजाम