श्रीनगर, 22 दिसंबर (भाषा) कश्मीर घाटी में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि एक पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read more : प्रदेश के कई जिलों में आयकर विभाग की दबिश, कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापामार और सर्वे की कार्रवाई जारी
एक ओर, श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गये।
Read more : 400 रुपए बढ़ी इस फसल की MSP, मोदी सरकार ने दी मंजूरी, जानिए अब किसानों को कितना होगा भुगतान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Read more : पेंशनरों को अब मिलेगा 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
7 hours agoइन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी…
6 hours agoबेंगलुरु में असम निवासी महिला की हत्या
7 hours ago