नई दिल्ली। भारत में भी ओमिक्रॉन के दो मामले मिलने के बाद ‘दहशत’ का माहौल है। हालांकि सरकार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और पैनिक की ज़रूरत नहीं है। बता दें कि ये दो मामले कर्नाटक में मिले हैं। इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़ें- यहां घर खरीदते ही सरकार देती है 7.50 लाख रुपए, शिफ्टिंग के बाद सारी सुविधाएं भी फ्री
हालांकि अभी उनके स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है। जीनोम सेक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमित दोनों व्यक्तियों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है।
पढ़ें- इस तारीख से बदल जाएगा ऑनलाइन पेमेंट का तरीका, इन कार्ड धारकों पर पड़ेगा असर
महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- पंचायत समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, 25 लाख की कार, लाखों के जेवरात सहित कैश जब्त
Follow us on your favorite platform: