Lok Sabha Elections 2024: BJP के दो उम्मीदवारों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, फर्जी मुकदमा दाखिल करने का लगाया आरोप…

Fake case filed against two BJP candidates: भाजपा के दो उम्मीदवारों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, फर्जी मुकदमा दाखिल करने का लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 01:55 PM IST

Fake case filed against two BJP candidates: कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो उम्मीदवारों और पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनावों में मतगणना में शामिल होने से रोकने के लिए उनपर फर्जी पुलिस मुकदमे दाखिल करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने याचिका दाखिल करने की मंजूरी देते हुए कहा कि मामले पर अपराह्न दो बजे के बाद सुनवाई होगी।

Read more: Air India Offers: एयर इंडिया अपने यात्रियों को दे रहा 29,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर, जानिए कौन उठा सकेंगे लाभ 

झाड़ग्राम से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू और बशीरहाट से पार्टी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने कथित तौर पर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर न्यायमूर्ति सिन्हा की अवकाशकालीन पीठ का दरवाजा खटखटाया और मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की ताकि वे मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया में स्वतंत्र रूप से भाग ले सकें।

Read more: Jabalpur News: जबलपुर में हुई मतगणना की मॉक ड्रिल, रिटर्निंग ऑफिसर ने तैयारियों का लिया जायजा… 

Fake case filed against two BJP candidates: वहीं तामलुक से भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने अदालत से याचिका दाखिल करने की अनुमति मांगी और आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता मतगणना एजेंट होने का दावा कर रहे हैं। अदालत ने कहा कि सभी याचिकाओं पर भोजनावकाश के बाद सुनवाई की जाएगी।

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो