2 army soldiers died in a horrific road accident

Ladakh Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत, अधिकारियों ने व्यक्त किया शोक

Ladakh Road Accident News: लद्दाख में एक भीषण सड़क हादसा हुआ और इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 10:03 AM IST
,
Published Date: March 22, 2025 10:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • लद्दाख में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई।
  • हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है।

नई दिल्ली: Ladakh Road Accident News: लद्दाख में एक भीषण सड़क हादसा हुआ और इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, इस हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: UP Crime News: महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश, सफल नहीं हुआ दरिंदा तो कर दी हत्या, एनकाउंटर में ढेर हुआ आरोपी 

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने एक्स पर किया पोस्ट

Ladakh Road Accident News: लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी स्तर के कर्मचारी हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार को सलाम करते हैं, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को लद्दाख में कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”