1st Union Budget of India: the country's first interim budget was leaked

1st Union Budget of india: देश का पहला अंतरिम बजट हो गया था लीक, अंग्रेजो के समर्थक थे बजट पेश करने वाले नेता, जाने बजट का इतिहास

Along with being the Finance Minister, CD Deshmukh was also the first Indian Governor of the Reserve Bank. He presented the interim budget in 1951-52.

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 02:24 PM IST
,
Published Date: January 31, 2023 2:24 pm IST

1st Union Budget of INDIA: भारत में बजट का इतहास काफी पुराना हैं। आजादी के पहले भारत में सबसे पहले ब्रिटिश काल में 1860 में आम बजट प्रस्तुत किया गया था। बजट बनाने और इसे पेश करने का श्रेय तब के फाइनेंस मेंबर जेम्स विल्सन को जाता है। उन्होंने 18 फरवरी 1860 को वाइसराय की परिषद में पहली बार बजट पेश किया था। लेकिन बात करे अगर वित्तीय वर्ष यानी देश के फाइनेंस ईयर के शुरुआत की तो भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाला वित्तीय वर्ष 1867 से शुरू हुआ था। इससे पहले तक 1 मई से 30 अप्रैल तक का समयकाल वित्तीय वर्ष माना जाता था और सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां इस पीरियड में पूरी भी होती थी।

Read more : अमरावती होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया ऐलान

1st Union Budget of INDIA: वैसे तो देश की आजादी से लेकर अब तक कुल 73 आम बजट, 14 अंतरिम बजट और 4 स्पेशल या मिनी बजट पेश हो चुका है। बात करे आजाद भारत के पहले बजट का तो भारत का पहला अंतरिम बजट 26 नवंबर 1947 को आरके षण्मुखम शेट्टी ने पेश किया था। चेट्टी ने 1947 से 1948 तक भारत के पहले वित्त मंत्री के रूप में काम किया था। भारत का यह पहला बजट कई मायनो में ख़ास था। भारतीय गणतंत्र के स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जान मथाई ने पेश किया था। इस बजट में योजना आयोग की स्थापना का विशेष तौर पर जिक्र किया गया था। सीडी देशमुख वित्त मंत्री होने के साथ साथ रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर भी रहे। उन्होने 1951-52 में अंतरिम बजट पेश किया।

Read more : ‘मोंटूजी बारात लेकर मत आना..जिंदा नहीं बचोगे…वो सिर्फ मेरी है’ करिश्मा के डिफॉल्टर आशिक ने होने वाले दूल्हे को दी धमकी

1st Union Budget of INDIA: वैसे देश का यह पहला अंतरिम बजट कई तरह के विवादों से भी घिरा रहा। बताया जाता हैं की चेट्टी कांग्रेस के नेता नहीं थे फिर भी उन्हें अंतरिम बजट पेश करने का मौका मिला था। षण्मुख चेट्टी एक अंग्रेजो के समर्थन वाली पार्टी जस्टिस पार्टी के नेता थे, वो कारोबारी भी थे. ऐसे में विपक्ष ने इस पहले अंतरिम बजट पर कई गंभीर सवाल खड़े किये थे। बताया जाता हैं की देश का यह पहला अंतरिम बजट पेश होने से पहले ही लीक भी हो गया था। दरअसल एक पत्रकार ने बजट से पहले ही टैक्स में होने वाले बदलाव की खबर छाप दी थी। इसके बाद राजकोष के चांसलर ह्यूग डॉल्टन को अपने पड़ से इस्तीफ़ा भी देना पड़ा था। हालाँकि इसके बाद से बजट को लेकर काफी सतर्कता बरती जाने लगी और फिर गोपनीयता भारतीय बजट की एक पहचान बन गई।

Read more : जल्द आ रहा ये धमाकेदार स्मार्टफोन, सस्ती ​कीमत में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स